बुलंदशहर: जिला पंचायत सदस्य की सड़क हादसे में मौत
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

बुलंदशहर: जिला पंचायत सदस्य की सड़क हादसे में मौत

बुलंदशहर: जिला पंचायत सदस्य की सड़क हादसे में मौत

बुलंदशहर: जिला पंचायत सदस्य की सड़क हादसे में मौत

बुलंदशहर। दानपुर क्षेत्र से चुनाव प्रचार कर घर लौट रहे कार सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल वार्ड 43 के जिला पंचायत सदस्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी.

बुधवार की देर रात जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह उर्फ ​​बबुआ भैया दो अन्य साथियों के साथ गठबंधन प्रत्याशी के लिए प्रचार कर घर लौट रहे थे. चौकी दौलतपुर क्षेत्र के भीमपुर कांटे पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन लेकर फरार हो गया। कार के टकराते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि रास्ते में जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह उर्फ ​​बबुआ सिंह की मौत हो गई. बबुआ सिंह भी संपत्तियां खरीदने-बेचने का काम करता था। उन्होंने इस बार वार्ड नंबर 43 से जिला पंचायत का चुनाव जीता था. हादसे से इलाके में मातम का माहौल है. शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए लोग मृतक के घर उमड़ पड़े।