Diljit Dosanjh created history became the first punjabi singer to perform at coachella music festival
BREAKING
ट्रंप ने ओहायो गवर्नर के लिए विवेक रामास्वामी का किया समर्थन, भारतीयों के खिलाफ जहरीले हो चुके रिपब्लिकन देंगे वोट? सहारनपुर में देर रात खूनी वारदात, BJP नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज उत्तराखंड स्थापना दिवस पर देवभूमि को PM मोदी की बड़ी सौगात, कल करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास जहाँ दूसरी सरकारों की जुबान से मिली चोट , वहीं मान सरकार ने दलित समाज को बनाया पंजाब का ‘गौरव’!” शिक्षा, रोज़गार और सम्मान से सशक्त हुआ दलित वर्ग! मैं मुख्यमंत्री नहीं, दुखमंत्री हूँ!”तरनतारन में मान ने सुनाया वो किस्सा, सब हुए भावुक — बोले, यह चुनाव कुर्सी नहीं, आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा!

दिलजीत दोसांझ ने कोचेला परफॉर्मेंस में रचा इतिहास,आलिया भट्ट, करीना कपूर, और बादशाह ने की तारीफ 

Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh created history became the first punjabi singer to perform at coachella music festiva

Coachella Music Festival: फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ उन पंजाबी सिंगर्स में शुमार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर विदेश तक में खूब नाम कमाया है। वह काफी विवादों में भी रहे हैं। लेकिन दिलजीत दोसांझ ने न तो खुद पर और न ही अपने गानों पर विवादों का साया पड़ने दिया। दिलजीत दोसांझ अपनी गायकी से सबको दिवाना बना चुकें हैं। उनके गानों के दुनियाभर में लोग दीवाने हैं। पंजाबी सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में दिलजीत किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। इसी बीच एक्टर ने विदेशी धरती पर अपना डंका बजा दिया है। हम बात कर रहे हैं कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल की जिसमें परफॉर्म कर दिलजीत पहले पंजाबी भारतीय बन गए हैं। इवेंट में सिंगर के परफॉर्मेंस ने सेलेब्स से लेकर फैंस के होश उड़ा दिए हैं। इसके कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़े : सामंथा की ‘शाकुंतलम’ को मिली ठीक-ठाक ओपनिंग, फिल्म ने पहले दिन इतने करोड़ कमाए

बॉलीवुड ले सितारों ने की तारीफ 
करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिलजीत की परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'द ओजी दिलजीत दोसांझ। उफ्फ।' वहीं आलिया ने दिलजीत को टैग करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- एपिक। वहीं, सोनम कपूर ने कहना है कि वह वहां रहकर इसे देखना चाहती थीं। करीना कपूर ने भी दिलजीत दोसांझ की तारीफ की। वहीं रैपर बादशाह ने भी दिलजीत की परफॉर्मेंस की एक झलक शेयर कर उनकी तारीफ की है। आपको बतादें सिंगर कई बार इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वह करीना कपूर के बिग फैन हैं। उन्होंने अपने कई गानों में उनके नाम का जिक्र भी किया है। दिलजीत दोसांझ ने कोचेला म्यूजिक फेस्टिवल में अपनी परफॉर्मेंस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। सेलेब्स के साथ-साथ फैन्स भी ताबड़तोड़ कमेंट कर दिलजीत को बधाई देने लगे।

यह भी पढ़े : राजस्थान की नंदिनी गुप्ता के सिर सजा मिस इंडिया का ताज, दिल्ली की श्रेया बनीं रनर अप

(L-R) Kareena Kapoor Khan, Alia Bhatt and Sonam Kapoor’s Instagram Stories.

दिलजीत ने गाए अपने हिट गाने
कोचेला और गायक दिलजीत ने एक सहयोग पोस्ट में वीडियो साझा किया है। वीडियो क्लिप में दोसांझ ने काली पगड़ी, काला चश्मा और पीले रंग के ग्लव्स पहनकर स्टेज पर स्वैग बिखेर दिया। दिलजीत दोसांझ ने जो कर दिखाया है, उस पर पूरे देश को नाज है और हर तरफ उनका जलवा है। उन्होंने अपने कई हिट गानों पर परफॉर्म किया है और दर्शकों को एक यादगार शाम दी है। 

बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुके है दिलजीत 
दिलजीत कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। आपको बता दें कि दिलजीत और करीना कपूर फिल्म उड़ता पंजाब में एक साथ नजर आ चुके हैं। फिलहाल वह अपनी अफकमिंग फिल्म चमकीला बायोपिक को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट करने वाले हैं।