अपने टीम के खिलाड़ियों की हरकत को बर्दाश्त नहीं कर पाए धोनी, ऐसे हो गए खफा, यकीन करना हो रहा मुश्किल

अपने टीम के खिलाड़ियों की हरकत को बर्दाश्त नहीं कर पाए धोनी, ऐसे हो गए खफा, यकीन करना हो रहा मुश्किल

MS Dhoni Angry Reaction Viral

MS Dhoni Angry Reaction Viral

MS Dhoni Angry Reaction Viral: चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 का सफर खत्म हो चुका है, IPL 2025 उनके लिए सबसे बुरा सीजन रहा. लीग स्टेज में खेले गए 14 मैचों में सीएसके 10 मैच हारी, टीम आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम भी थी. ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बाहर हुए तो एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाली, लेकिन वो भी कुछ नहीं बदल सके.

हालांकि अंतिम मैच में सीएसके का रूप अलग था, उसने टॉप की टीम गुजरात टाइटंस पर 83 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. डेव्हन कॉनवे (52), डेवाल्ड ब्रेविस (57) की ताबड़तोड़ पारियों के सहारे सीएसके ने 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, इसके बाद सीएसके की गेंदबाजी भी शानदार रही और उन्होंने गुजरात को 147 रनों पर ढेर कर दिया. इस मैच में एक पल ऐसा आया, जब 'कैप्टन कूल' एमएस धोनी अपने ही खिलाड़ी पर गुस्से से तिलमिला गए.

क्यों आया एमएस धोनी को गुस्सा

गुजरात के खिलाफ धोनी थोड़े थके हुए और नाराज दिख रहे थे. उन्हें ऑलराउंडर शिवम दुबे और टीम में शामिल श्रीलंकाई गेंदबाज मथीशा पथिराना पर गुस्सा होते देखा गया. दरअसल रविंद्र जडेजा के ओवर से पहले जब धोनी फील्डिंग लगा रहे थे तब ये दोनों उनकी बात सुन नहीं रहे थे.

कमेंटेटर्स ने बताया कि दुबे और शिवम उनके आदेशों ने उनके आदेशों को नहीं सुना. जब फील्डिंग लग गई तो अगली ही गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर खड़े पथिराना की तरफ कैच आई, और उन्होंने इसे पकड़कर शाहरुख़ खान को पवेलियन भेजा. इसके बाद दुबे ने साई सुदर्शन को बैकवर्ड पॉइंट पर आउट किया.

आईपीएल 2025 प्लेऑफ शेड्यूल

आईपीएल प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस ने जगह बनाई है. क्वालीफ़ायर 1 मैच 29 मई को मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें पंजाब ने अपनी जगह पक्की कर ली है. इसके बाद इसी ग्राउंड पर एलिमिनेटर मैच 30 मई को खेला जाएगा. 

क्वालीफ़ायर 1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम के बीच 1 जून को क्वालीफ़ायर 2 होगा, जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद 3 जून को खिताबी भिड़ंत होगी.