Dharmshala is all set for IPL 2023

आइपीएल मैचों की मेजबानी के लिए धर्मशाला तैयार

Dharmshala is all set for IPL 2023

Dharmshala is all set for IPL 2023

धर्मशाला:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 व 19 मई को प्रस्तावित इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) मैचों की मेजबानी के लिए धर्मशाला तैयार है। खिलाड़ियों और शहर की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर से 1200 पुलिस जवान बुलाए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार और पुलिस महानिदेशालय से स्वीकृति ली जाएगी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से स्टेडियम परिसर के भीतर 70-80 निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।

17 और 19 मई को खेला जाएगा मैच

धर्मशाला में 17 मई को पंजाब और दिल्ली तथा 19 को पंजाब और राजस्थान की टीमों के बीच मैच खेला जाएगा। मंगलवार को उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा एचपीसीए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

डीसी ने कानून, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत, शहर की साफ-सफाई व अग्निशमन सेवाओं सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया व दिशानिर्देश दिए। डीसी ने पुलिस विभाग को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को धर्मशाला के आसपास के क्षेत्रों में सड़कों के मरम्मत कार्य को जल्द पूरा करने की बात कही। विद्युत बोर्ड व नगर निगम के पदाधिकारियों को स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के निर्देश दिए।

पुलिस मैदान में होगी पार्किंग

मैच के दौरान पुलिस मैदान धर्मशाला में मुख्य पार्किंग बनाई जाएगी। इसके अलावा वैकल्पिक तौर पर दाड़ी में भी पार्किंग की व्यवस्था होगी। वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित स्थलों की नंबरिंग कर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। निकासी गेटों से पार्किंग स्थलों तक दिशासूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। जोनल अस्पताल धर्मशाला और टांडा में बनाए जाएंगे विशेष वार्ड खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों की आपातकाल में स्वास्थ्य जांच के लिए डाक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा और जोनल अस्पताल धर्मशाला में विशेष वार्ड बनाए जाएंगे।

ये रहे बैठक में मौजूद

पुलिस अधीक्षक कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री, अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल, एडीएम रोहित राठौर, एसडीएम धर्मशाला धर्मेश कुमार, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ धर्मशाला के जीएम (प्रशासन) सेवानिवृत्त कर्नल एचएस मिन्हास, एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार, सह सचिव विशाल शर्मा व कोषाधिकारी विक्रम ठाकुर।