Detailed result along with waiting list of TGT teachers will be released in two days
BREAKING
हरियाणा में IAS और HCS अफसरों के तबादले; सोनीपत समेत 2 जिलों में नए DC लगाए, अब किस अफसर को क्या चर्चा, लिस्ट अहमदाबाद प्लेन में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी; हादसे में जान गई या बची? जानिए अब तक क्या अपडेट, लास्ट तस्वीर सामने आई खौफनाक! बम की तरह फटा प्लेन, भीषण आग का गुबार; अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो भयानक, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर जारी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 200 से ज्यादा यात्री सवार थे; टेकऑफ के बाद हादसा, मौके पर अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा, वीडियो ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या; मर्डर की वारदात CCTV कैमरे में कैद, भारी सुरक्षा भी भेद गया कातिल, सनसनी

दो दिन में जारी होगा टीजीटी अध्यापकों का वेटिंग लिस्ट के साथ डिटेल रिजल्ट: नायब सैनी

Detailed result along with waiting list of TGT teachers will be released in two days

Detailed result along with waiting list of TGT teachers will be released in two days

Detailed result along with waiting list of TGT teachers will be released in two days- चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि वह देश के नवनिर्माण में अपना अहम योगदान देने का संकल्प लें। जिस प्रकार आपने अपनी कड़ी मेहनत से अपने माता पिता और गांव का नाम रोशन किया है उसी प्रकार देश का मान-सम्मान  बढ़ाने के लिए भी भावी पीढिय़ों को निरंतर तराशने का कार्य करें।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को पंचकूला में आयोजित नव नियुक्त ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स के राज्य स्तरीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम में प्रदेशभर से आये अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त टी जी टी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो दिन में पूरी पारदर्शिता के साथ टीजीटी अध्यापकों की  वेटिंग लिस्ट के साथ-साथ डिटेल रिजल्ट भी निकाल दिया जाएगा। उन्होंने टीजीटी अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि इस रिजल्ट में बेटियों ने भव्य प्रदर्शन करते हुए बड़ा स्थान प्राप्त किया है।    

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक-2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मेडल जीतने के बाद एक बार फिर से 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक हासिल करने पर विख्यात निशानेबाज मनु भाकर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पूरे देश को हरियाणा के खिलाडिय़ों पर गर्व है।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत सारे टीचर्स ड्यूटी के बाद भी स्लम एरिया में बच्चों को पढ़ाने का पुनीत कार्य  करते हैं। शिक्षा के प्रचार की यह भावना एक टीचर में अवश्य होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि पिछले दस वर्षों में एक लाख 41 हजार युवाओं को बिना खर्ची-बिना पर्ची के काबिलियत के आधार पर प्रदान की सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी 2024 में 745 पोस्ट का रिजल्ट निकाला गया।   फरवरी से लेकर जून माह तक भी हज़ारों की संख्या में सरकारी पदों पर भर्तियां की गई है।  जुलाई में हमने 7765 टीजीटी अध्यापकों को नियुक्ति प्रदान की है।  

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक मोहनलाल बड़ौली,  उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा,वन मंत्री कंवर पाल,ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह, वित्त मंत्री जे पी दलाल,स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता,स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा,पंचायत एवं विकास राज्य मंत्री महिपाल ढांडा, परिवहन राज्य  मंत्री असीम गोयल, खेल राज्य मंत्री संजय सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विशंभर वाल्मीकि सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।