Derek O Brien Suspend From Rajya Sabha| राज्‍यसभा में गरमा-गर्मी, चेयरमैन धनखड़ पर चिल्‍लाए TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन, सस्पेंड

राज्‍यसभा में गरमा-गर्मी, VIDEO; चेयरमैन पर सांसद ने चिल्लाया तो धनखड़ ने भी दिखा दी अपनी पावर, तमतमाते हुए कुर्सी से उठे और फिर...

Derek O Brien Suspend From Rajya Sabha Jagdeep Dhankhar Order

Derek O Brien Suspend From Rajya Sabha Jagdeep Dhankhar Order

Derek O Brien Suspend From Rajya Sabha: मानसून सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को लेकर माहौल गर्म हो रखा है। वहीं आज इसी मुद्दे पर राज्यसभा की कार्यवाही में काफी ज्यादा गरमा-गर्मी हो गई। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने सदन और राज्‍यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ की गरिमा का ध्यान न रखते हुए अपना आपा खो दिया और ऊंचे लहजे में तेजी से चिल्लाने लगे। सांसद ब्रायन चिल्लाते वक्त चेयरमैन जगदीप धनखड़ के सामने आकर खड़े हुए थे। वह चेयरमैन धनखड़ की तरफ ही चिल्लाये। जिसे देखते हुए जगदीप धनखड़ भी गुस्से से तमतमा उठे और टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को अपनी पावर दिखा दी। चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने तत्काल प्रभाव से डेरेक ओ ब्रायन को राज्‍यसभा से बाकी के पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया.

छोड़ दीजिए सदन...

दरअसल, मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को लेकर टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर दिया। इस पर धनखड़ ने पूछा 'मुझे बताइए कि किस रूल के तहत पॉइंट ऑफ ऑर्डर दे रहे हैं। इस पर डेरेन के जवाब दिया, 'रूल पेज 92 देखिए। रूल 267 है, इसके बाद धनखड़ रूल बूक देख ही रहे थे लेकिन इसी बीच अचानक से डेरेक ओ ब्रायन ने उनकी तरफ ऊंचे लहजे में चिल्लना शुरू कर दिया। जिसके बाद राज्‍यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ का भी पारा चढ़ गया। धनखड़ के चेहरे पर गुस्से की झलख साफ देखा जा रही थी। धनखड़ गुस्से में फटाफट अपनी चेयर से उठ पड़े और अपनी आवाज भी तेज करते हुए आदेश दिया कि डेरेक ओ ब्रायन अपनी सीट पर  बैठ जाएं। लेकिन ब्रायन जब नहीं माने तो धनखड़ ने कहा कि डेरेक ओ ब्रायन तत्काल सदन छोड़ दें। इसके बाद धनखड़ ने पीयूष गोयल से ब्रायन को सस्पेंड करने का प्रस्ताव करने को कहा।

पीयूष गोयल ने किया प्रस्ताव

पीयूष गोयल ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्‍यसभा से बाकी के पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड करने का प्रस्ताव रखा। पीयूष गोयल ने कहा कि सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए मैं सांसद डेरेक ओ ब्रायन को सस्पेंड करने का प्रस्ताव करता हूं। बता दें कि, इससे पहले जब विपक्षी सदस्य मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहे थे तो पीयूष गोयल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह चर्चा को तैयार हैं। मैं चेक करता हूं कि गृह मंत्री कहां है। 12 बजे चर्चा के लिए हम तैयार हैं। हालांकि राज्‍यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने चर्चा की अनुमति नहीं दी।