Deputy CM Mukesh Agnihotri announced a big event, talked about taking more strict steps regarding drugs
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बड़े इवेंट का किया ऐलान, नशे को लेकर और सख्त कदम उठाने की बात भी कहीं

Deputy CM Mukesh Agnihotri announced a big event.

Deputy CM Mukesh Agnihotri announced a big event, talked about taking more strict steps regarding dr

ऊना:डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री  ने प्रदेश सरकार के एक बड़े इवेंट का ऐलान करते हुए नशे को लेकर और सख्त कदम उठाने की बात कही है। शनिवार को ऊना के सर्किट हाउस में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली विधानसभा क्षेत्र में 27 जून को नशे के खिलाफ होने वाली दौड़ को लेकर कई बातें साझा की। इसके साथ ही उन्होंने नशा तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा उठाए जा रहे प्रयासों को सराहा वहीं उन्होंने कहा कि क़ानूनी कार्रवाई के साथ साथ लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि 27 जून को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि आने वाले हैं।

डिमांड चेन को तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी

मुकेश ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ सरकार के दिशा निर्देश पर कानूनी कार्रवाई निश्चित रूप से चल रही है जिसके तहत सप्लाई चैन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसकी डिमांड चेन को तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है उसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नशे के खिलाफ दौड़ के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र पंजाब के साथ सटा हुआ है ऐसे में क्षेत्र के युवाओं को नशे की दलदल से बचाने के लिए इस अभियान को शुरू किया जा रहा है ताकि हमारी युवा पीढ़ी नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को सुधार सकें।