Deputy CM Dushyant Chautala Convoy Accident in Hisar
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

हरियाणा के Deputy CM का काफिला हादसे की चपेट में; धुंध में अचानक लगे ब्रेक और टकरा गईं गाड़ियां, सिरसा जा रहे थे दुष्यंत चौटाला

Deputy CM Dushyant Chautala Convoy Accident in Hisar

Deputy CM Dushyant Chautala Convoy Accident in Hisar

Deputy CM Dushyant Chautala Convoy Accident in Hisar: हरियाणा में Deputy CM दुष्यंत चौटाला के काफिले के साथ हादसा हुआ है| जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बीती रात हिसार में अग्रोहा के नजदीक हुआ| काफिले की गाड़ियां अचानक एक-दूसरे में पीछे से टकरा गईं| गाड़ियों की टक्कर घनी धुंध और अचानक ब्रेक लगाने के चलते हुई| हालांकि, हादसे में गनीमत यह रही कि, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ| डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी बाल-बाल बच गए| हादसे में एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की बात कही जा रही है| जिसका इलाज करवाया गया है|

हिसार से सिरसा जा रहे थे डिप्टी सीएम

बताया जाता है कि, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Haryana Deputy CM Dushyant Chautala) का काफिला (Convoy) हादसे (Accident) का शिकार उस वक्त हुआ| जब वह हिसार से सिरसा जा रहे थे| बताते हैं कि, काफिले के आगे चल रहे एक अन्य वाहन ने अचानक से ब्रेक लगाए| जिसके बाद उस वाहन के पीछे चल रही काफिले की गाड़ी को भी एकदम ब्रेक लगाने पड़े| वहीं, जैसे ही काफिले की गाड़ी ने ब्रेक लगाए तो उसके पीछे चल रही काफिले में शामिल एक अन्य गाड़ी उससे पीछे से आ टकराई| जबकि डिप्टी सीएम की गाड़ी बाल-बाल बची।

टक्कर के बाद गाड़ी का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त

Deputy CM Dushyant Chautala Convoy Accident in Hisar
Deputy CM Dushyant Chautala Convoy Accident in Hisar

नवंबर में भी हुआ था काफिले के साथ हादसा

ध्यान रहे कि, इससे पहले नवंबर में भी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का काफिले हादसे का शिकार हुआ था| दुष्यंत चौटाला उचाना के लिए निकले हुए थे कि इसी बीच पिहोवा में उनके काफिले का अचानक एक्सीडेंट हो गया था। हाइवे पर काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं थीं| यहां भी दुष्यंत चौटाला बाल-बाल बच गए थे| हादसे में सुरक्षाकर्मियों को चोटें आईं थीं|

गायों के चलते टकराईं थीं गाड़ियां

उचाना के लिए निकले डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला का काफिला काफी तेज गति से निकल रहा था| जहां काफिले के आगे जब अचानक से कई गाये आ गईं तो गाड़ियों को एकदम से स्लो होना पड़ा| जहां इसी के चलते पीछे से आ रही काफिले की एक गाड़ी के ब्रेक जल्दी नहीं लग पाए और वह आगे अचानक रुकी गाड़ी से जा टकराई|