Demonstration and Procession: पिछड़ी जाति संगठन के नेतृत्व में धरना व बैनर तले जुलूस

Demonstration and Procession: पिछड़ी जाति संगठन के नेतृत्व में धरना व बैनर तले जुलूस

Dharna and Banner Procession

Demonstration and Procession

( अर्थप्रकाश/ बोम्मा रेडड्डी)


नई दिल्ली :: Demonstration and Procession: दिल्ली के अशोक नगर मार्ग पर एवं आंध्र भवन के प्रांगण में है अंबेडकर स्टैचू के सामने आंध्र प्रदेश के राज्यसभा सदस्य आर कृष्णाया ने आंध्र प्रदेश तेलंगाना संयुक्त ओबीसी पिछड़ी जाति संगठन के नेतृत्व में यह मांग करते हुए बैनर लेकर नारे करते रहे कि देश में पिछड़ी एससी एसटी तथा अन्य समुदाय के लोगों को रिजर्वेशन कोटा के तहत लोकसभा में भी मंत्री पद और विधायक तथा लोकसभा सदस्यों को बांटने की जरूरत है और यह मांग को हम आगे लोकसभा में भी उठाने की कोशिश कर रहे हैं कहते हुए नारेबाजी कर रहे थे 

Read Also: केटीआर की मोदी की आलोचना पर मंत्री किशन रेड्डी का जवाब

राज्यसभा सदस्य आर कृष्णाप्या ने संवाददाताओं से कहा कि देश 70 साल से पिछड़ी जातियों को अन्याय झेलना पड़ रहा है कहने और दिखाने के लिए ही कुछ पदों पर सिर हैं किंतु जनि जमीनी अधिकार अभी तक नहीं मिला है जब लोकसभा में इस तरह से बटवारा होगा तब कहीं जाकर ग्रामीणों के भविष्य उज्जवल होंगे कहा

Read Also: Munugode bypoll: तेलंगाना उच्च न्यायालय ने चुनाव चिन्हों पर टीआरएस की याचिका खारिज की