दिल्ली एन सी आर के बुद्धिजीवियों ने किया डॉ सन्तराम देशवाल का अभिनन्दन

Delhi NCR intellectuals felicitated Dr Santram Deswal
Delhi- महरौली गुड़गांव रोड स्थित शस्त्र सीमा बल के मुख्यालय के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में दिल्ली एन सी आर के बुद्धिजीवियों ने मिलकर पद्मश्री-2025 मिलने की खुशी में डॉ सन्तराम देशवाल का बुके, स्मृति चिन्ह और सुप्रीम कोर्ट की बड़ी पेंटिंग देकर अभिनन्दन किया। उन्हें देशवाल खाप के महासचिव कप्तान सिंह देशवाल, सुरेश देशवाल और नाहर सिंह देशवाल ने पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।
मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए डॉ सन्तराम देशवाल ने पद्मश्री मिलने तक की उनकी सफलता के संकल्प, संघर्ष, सेवा, समर्पण, शिक्षा, साहित्य सृजन और संस्कृति संरक्षण नामक सात सूत्र और कारण बताए , जिनके आधार पर अब हरियाणा की पहचान किसान,जवान, पहलवान के साथ साथ विद्वान का प्रदेश के रूप में बनी है।
इस भव्य अभिनन्दन समारोह की अध्यक्षता पूर्व आईएएस अधिकारी श्री ओम सिंह देशवाल ने की। दीप प्रज्ज्वलित करके शुरू हुए इस समारोह का समापन पंडित लखमीचंद पुरस्कार अवार्डी डॉ राजकला देशवाल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ ।