दिल्ली कैपिटल्स ने 2 खिलाड़ियों को किया रिलीज, CSK में शामिल हो सकता है विस्फोटक बल्लेबाज!

दिल्ली कैपिटल्स ने 2 खिलाड़ियों को किया रिलीज, CSK में शामिल हो सकता है विस्फोटक बल्लेबाज!

Delhi Capitals, IPL 2024

Delhi Capitals, IPL 2024

Delhi Capitals, IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 से पहले बड़ा फैसला किया है. रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली की टीम ने भारतीय बल्लेबाज़ मनीष पांडे और घरेलू क्रिकेट के स्टार सरफराज़ खान को रिलीज़ कर दिया है. दिल्ली की ओर से ऑक्शन से कुछ पहले ही बड़ा फैसला लिया गया. दिल्ली की टीम ने 2023 के आईपीएल में नौवें नंबर रहते हुए टूर्नामेंट खत्म किया था. 

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सरफराज़ खान और मनीष पांडे से रास्ता अलग कर लिया है यानी उन्हें रिलीज़ कर दिया है. खराब फॉर्म से जूझ रहे मनीष पांडे ने 2023 के टूर्नामेंट में टीम के लिए 10 मैचों 9 पारियों में सिर्फ 160 रन स्कोर किए थे. मनीष पांडे अब तक 170 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं, जिनकी 158 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 29.07 की औसत और 120.97 के स्ट्राइक रेट से 3808 रन स्कोर कर लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं. 

वहीं घरेलू क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज़ खान आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 मैचों में सिर्फ 53 रन बनाए. ऐसे में खराब प्रदर्शन के चलते दिल्ली ने उन्हें रिलीज़ करने का फैसला किया. सरफराज़ ने अपने करियर में अब तक 50 आईपीएल मैच खेल लिए हैं, जिनकी 37 पारियों में उन्होंने 22.50 की औसत और 130.58 के स्ट्राइक रेट से 585 रन बना लिए हैं. 

दिल्ली के लिए बेहद खराब रहा था आईपीएल 2023

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाली थी. वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली की टीम 14 में से सिर्फ 5 मैच जीत सकी थी, जिसके बाद टूर्नामेंट में खत्म होने पर दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर रही थी. 

यह पढ़ें:

वर्ल्ड कप क्वालिफायर: कतर ने भारतीय टीम को 3-0 से हराया, क्या अब भी इतिहास रच पाएगा भारत

वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद इंडियन ड्रेसिंग रूम में गए PM नरेंद्र मोदी, ऐसे बढ़ाया हौसला

वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की इन गलतियों की वजह से हुई हार, जानें क्या है फैक्टर्स; पढ़ें पूरी खबर