दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराया, बेकार गई लिविंगस्टोन की 94 रनों की पारी

दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स को 15 रनों से हराया, बेकार गई लिविंगस्टोन की 94 रनों की पारी

PBKS vs DC IPL 2023

PBKS vs DC IPL 2023

नई दिल्ली PBKS vs DC IPL 2023: आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हराया। लियाम लिविंगस्टन 94 रन की विस्फोटक पारी खेलने के बावजूद पंजाब को लास्ट ओवर में जीत नहीं दिला सके। दिल्ली से मिले 214 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। इस हार के साथ ही पंजाब की प्लेऑफ की राह भी बेहद मुश्किल हो चली है।

लिविंगस्टन की तूफानी पारी गई बेकार (Livingston's stormy innings went in vain)

214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान शिखर धवन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। धवन के आउट होने के बाद प्रभसिमरन और अथर्व तायडे ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े। प्रभसिमरन 22 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। अथर्व 55 रन बनाने के बाद रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। लियाम लिविंगस्टन ने एक छोर से जमकर तबाही मचाई और इस सीजन की अपनी दूसरी फिफ्टी जमाई। हालांकि, जितेश शर्मा, शाहरुख खान और सैम करन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

आखिरी ओवर का रोमांच (thrill of the last over)

आखिरी ओवर में जीत के लिए पंजाब को 33 रन की दरकार थी। पहली बॉल डॉट होने के बाद लिविंगस्टन ने दूसरी गेंद पर चौका और तीसरी बॉल पर जोरदार सिक्स जमाया। चौथी बॉल पर फिर लिविंगस्टन ने सिक्स लगाया और अंपायर ने गेंद को नो बॉल भी करार दिया। हालांकि, आखिरी तीन गेंदों पर लिविंगस्टन एक भी रन नहीं बना सके और लास्ट बॉल पर अक्षर के हाथों में कैच थमाते हुए पवेलियन लौटे। लिविंगस्टन ने 48 गेंदों पर 94 रन कूटे।

वॉर्नर-शॉ ने दी दिल्ली को विस्फोटक शुरुआत (Warner-Shaw gave Delhi an explosive start)

इससे पहले टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने तूफानी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 10.4 ओवर में 94 रन जोड़े। वॉर्नर 31 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2023 का अपना पहला अर्धशतक जमाते हुए 54 रन की आतिशी पारी खेली।

रोसौव ने मचाई तबाही (Rossouw wreaks havoc)

हालांकि, बल्ले से असली तबाही रिले रोसौव ने मचाई और उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रोसौव ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 221 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 37 गेंदों पर 82 रन ठोके। वहीं, फिल सॉल्ट ने 14 गेंदों पर नाबाद 26 रन जड़े, जिसके चलते दिल्ली की टीम 20 ओवर में 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 213 रन लगाने में सफल रही।

यह पढ़ें:

क्रुणाल पंड्या अर्धशतक चूके, आउट हुए बगैर क्यों लौट गए पवेलियन? जानिए वजह

49 रन पर 6 विकेट... तीन गुजराती खिलाड़ियों ने ऐसे हैदराबाद को धूल चटाई

हार के बाद भी दिखा धोनी का कूल अंदाज, चेन्नई के इन खिलाड़ियों की तारीफ की