दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी; पुलिस ने घेराबंदी की, बम स्क्वायड-फायर टीम मौके पर, सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा

Delhi 20 Schools Bomb Threats Search Operation on Spot
Delhi Schools Bomb Threats: राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला रुक नहीं रहा। जहां अभी 3 दिन पहले ही 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी तो वहीं आज शुक्रवार सुबह दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी मिली है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल ने स्कूलों में पहुंचकर घेराबंदी कर ली है। सभी स्कूलों और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा
बम की धमकी के बाद एहतियात के तौर पर स्कूलों के परिसर खाली कर दिए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सर्च ऑपरेशन में बम स्क्वायड और फायर टीम भी मौके पर मौजूद है। इसके साथ ही तलाशी में डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई है। सर्च ऑपरेशन में पुलिस को अब तक न कहीं बम मिला है और न ही कुछ संदिग्ध सामान। फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। वहीं दूसरी तरफ धमकी के संबंध में दिल्ली पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।
ईमेल के जरिए बम की धमकी भेजी गई
बताया जा रहा है कि एक के बाद एक स्कूल को ईमेल के जरिए बम की धमकी भेजी गई। जिसके बाद स्कूल दहशत में आ गए और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं जब बम की धमकी की सूचना दिल्ली पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस अफसरों के भी हाथ-पांव फूल गए और तुरंत इस इस संबंध में एक्शन लिया गया। जिन स्कूलों को धमकी मिली है। उनमें द्वारका में मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, रोहिणी में द सॉवरेन स्कूल, रोहिणी सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल सहित अन्य स्कूल शामिल हैं।
क्या ये किसी की शरारत?
शुरुवाती जांच में माना जा रहा है कि, किसी ने दहशत फैलाने के लिए फर्जी धमकी स्कूलों को भेजी। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल टीमें यह पता लगाने में जुट गईं हैं कि आखिर स्कूलों को धमकी भरी ईमेल किसने और कहां से भेजी। लेकिन धमकी को फर्जी मानकर हल्के में लिया जा सकता। इसलिए पूरी तैयारी के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दिल्ली पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस यह मान रही है कि, कहीं किसी ने जानबूझकर ये ईमेल लिख करके शरारत तो नहीं की है।
बढ़ रहा है धमकियों का सिलसिला
दिल्ली के स्कूलों को यह कोई पहली धमकी नहीं है। इससे पहले भी बीते कुछ महीनों के अंदर दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी दी जा चुकी है। जब दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच की तो जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। मतलब हर बार पुलिस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम स्कूलों की तलाशी लेती है और बाद में धमकी अफवाह घोषित होती है। लेकिन यह गंभीर मामला है। किसी भी धमकी को पुलिस नजरअंदाज नहीं कर सकती। इसलिए पुलिस तुरंत एक्शन लेती है।