रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शौर्य स्थल का लोकार्पण, बलिदानी सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शौर्य स्थल का लोकार्पण, बलिदानी सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

Shaurya Sthal Dehradun

Shaurya Sthal Dehradun

Shaurya Sthal Dehradun: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने शौर्य स्थल का लोकार्पण(Inauguration of Shaurya Sthal) किया और बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि(Tribute to the martyred soldiers) अर्पित की। उत्तराखंड वार मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से बनाए गए इस शौर्य स्थल पर प्रदेश के सभी बलिदानी सैनिकों के नाम अंकित हैं। 

बीते दिसंबर माह में उत्तराखंड वार मेमोरियल ट्रस्ट ने शौर्य स्थल को सेना को हस्तांतरित कर दिया है। शौर्य स्थल का लोकार्पण करने के बाद रक्षा मंत्री अब शहीद जसवंत सिंह मैदान में वेटरन रैली में हिस्सा लिया। इसके बाद वह पूर्व सैनिकों व वीर नारियों को संबोधित करेंगे। वे सोल ऑफ स्टील अभियान की भी शुरुआत करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही सीडीएस जनरल अनिल चौहान भी दून पहुंचे। सीडीएस बनने के बाद जनरल चौहान का यह पहला दून दौरा है। इससे पहले  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डोईवाला विधायक ब्रिज भूषण गैरोला कैंट विधायक सविता कपूर जिलाधिकारी सोनिका एसएसपी दिलीप कुमार आदि ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया।

वीरों के बीच पहुंचकर श्रद्धा से झुक जाता है सिर / Reaching among the heroes, the head bows in reverence

इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि जब मैं आप जैसे देश के वीरों के बीच पहुंचता हूं तो मेरा शीश श्रद्धा से झुक जाता है। आपकी वीरता और बलिदान के दृश्य मेरी आंखों के सामने चमकते रहते हैं। आपने हमारे देश की सीमाओं की रक्षा की है और इसकी एकता और अखंडता को बनाए रखा है।

उत्तराखंड के वीरों ने दिखाया है हमेशा अदम्य साहस / The heroes of Uttarakhand have always shown indomitable courage

सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर देहरादून में शौर्य स्थल युद्ध स्मारक पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी इस देश को जरूरत पड़ी है, उत्तराखंड के वीरों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है। 

यह पढ़ें:

जोशीमठ भूधंसाव प्रभावितों का एक साल का लोन माफ, पेपरलीक मामले में सख्त कानून लाएगी सरकार

प्रभावितों को मिलेगा डेढ़ लाख रुपये का मुआवजा, नहीं तोड़े जाएंगे भवन, पढ़ें सचिव की ये खास बातें

सुप्रीम कोर्ट में आज उठेगा जोशीमठ का मामला, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दर्ज की है याचिका