रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीएमएसआरडीई में रक्षा अनुसंधान से जुड़े नए उत्पादों का निरीक्षण किया
BREAKING
हरियाणा के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ीं; भीषण ठंड के चलते शिक्षा विभाग का फैसला, सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे, पढ़िए चंडीगढ़ में महिलाओं को हिप्नोटाइज कर लूट-पाट करते; पुलिस ने 5 शातिर दबोचे, बातों में फंसाकर सोने के गहने और नकदी लूट लेते थे पंजाब में स्कूलों का समय बदला; जबरदस्त ठंड और शीतलहर के चलते फैसला, 21 जनवरी तक लागू रहेगी यह नई टाइमिंग, पढ़िए 'पापा बहुत बड़े कर्जे में हैं'..; वोट डालकर लौट रहे अक्षय कुमार से लड़की ने लगाई मदद की गुहार, फिर अक्षय ने जो किया, वो देखिए IPS शत्रुजीत कपूर को ITBP चीफ बनाया गया; हरियाणा के चर्चित DGP रहे, अब संभालेंगे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की कमान

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने डीएमएसआरडीई में रक्षा अनुसंधान से जुड़े नए उत्पादों का निरीक्षण किया

Defence Minister Rajnath Singh in DMSRDE

Defence Minister Rajnath Singh in DMSRDE

Defence Minister Rajnath Singh in DMSRDE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को DRDO की कानपुर स्थित लैब रक्षा सामग्री एवं भंडार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (DMSRDE) का दौरा किया. इस दौरान रक्षा मंत्री ने भारतीय सेना के लिए नई रक्षा तकनीकों और अत्याधुनिक सामग्री पर चल रहे काम की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही वहां उपस्थित अधिकारियों से बात की.

डीएमएसआरडीई के निदेशक ने रक्षा मंत्री को प्रयोगशाला के विजन, मिशन, चार्टर, चल रही परियोजनाओं और प्रौद्योगिकी केंद्रित क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लैब में विकसित कई खास उत्पाद दिखाए गए. जिनमें लेवल-6 बुलेटप्रूफ जैकेट, ब्रह्मोस मिसाइल के लिए विशेष नैफ्थिल फ्यूल, इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए हाई-प्रेशर पॉलीमर मेंब्रेन, सिलिकॉन कार्बाइड फाइबर और CBRN प्रोटेक्शन सूट शामिल हैं.

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ी उपलब्धि

बताया जा रहा है कि ये सभी तकनीकें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ी उपलब्धियों के रूप में देखी जा रही हैं. डीएमएसआरडीई द्वारा सिरेमिक और सिरेमिक मैट्रिक्स कंपोजिट, स्टील्थ और कैमोफ्लेज सामग्री, नैनो सामग्री, कोटिंग्स, पॉलिमर और रबर, ईंधन और स्नेहक, तकनीकी वस्त्र और व्यक्तिगत सुरक्षा प्रणालियों में विकसित सामग्री, प्रौद्योगिकियों और उत्पादों का भी प्रदर्शन किया गया.

वैज्ञानिकों के काम की सराहना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों के काम की सराहना की और कहा कि तकनीक का विकास फोर्सेज की जरूरतों के मुताबिक होना चाहिए. उन्होंने यह भी जोर दिया कि DRDO की लैब्स को अपने विकसित उत्पादों का निर्यात बढ़ाने और MSME उद्योगों के साथ साझेदारी मजबूत करने की जरूरत है. इससे पहले, श्री राजनाथ सिंह ने परिसर में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। रक्षा विभाग (अनुसंधान एवं विकास) के सचिव एवं डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने उनका स्वागत किया.