दीपक हुड्डा ने शतक जमाकर टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए दावा ठोका, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

दीपक हुड्डा ने शतक जमाकर टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए दावा ठोका, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

दीपक हुड्डा ने शतक जमाकर टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए दावा ठोका

दीपक हुड्डा ने शतक जमाकर टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए दावा ठोका, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार

नई दिल्ली। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने अपने बल्ले का दम जमकर दिखाया। दीपक ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की। आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में वो ओपनिंग करने उतरे थे तो वहीं दूसरे मैच में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था। पहले मैच में नाबाद 47 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले दीपक हुड्डा ने दूसरे मैच में सारी कसर निकालते हुए शतक ठोक डाला और आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। 

दीपक हुड्डा ने लगाया पहला शतक

दीपक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक यानी अपने 100 रन 55 गेंदों पर पूरे किए। उन्होंने अपने 100 रन के दौरान 6 छक्के और 8 चौके लगाए। वहीं उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के व 9 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली। दीपक हुड्डा भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले रोहित शर्मा ने चार, केएल राहुल ने दो जबकि सुरेश रैना ने एक शतक लगाया है। 

इस मैच में दीपक हुड्डा ने दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ मिलकर 176 रन की साझेदारी की। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई। दीपक हुड्डा का इस मैच में संजू सैमसन ने खूब साथ निभाया और उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के व 9 चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली। ये संजू सैमसन का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ साथ ही पहला अर्धशतक भी रहा। दीपक व संजू की पारी के दम पर भारत ने इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और ये भारत का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ। 

आयरलैंड के खिलाफ दीपक हुड्डा ने भारत की तरफ से खेली T20I की सबसे बड़ी पारी

दीपक हुड्डा भारत की तरफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आयरलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले ये रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था। 

आयरलैंड के खिलाफ भारत की तरफ से T20I की सबसे बड़ी पारी-

104 रन - दीपक हुड्डा

97 रन - रोहित शर्मा

77 रन - संजू सैमसन

74 रन - शिखर धवन

70 रन- केएल राहुल

69 रन - सुरेश रैना