नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के डबलिन शहर में 62 साल के शै ब्रेडली नाम के एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार हो रहा था|व्यक्ति के मृत शरीर को ताबूत में रखकर लोग कब्र में दफनाने जा रहे थे कि तभी अचानक ताबूत के अंदर से आवाज आई…हैलो..यहां काफी अंधेरा है, मुझे बाहर निकालो, क्या कोई पादरी है…मैं शै हूं, मैं बॉक्स में हूं…मैं सिर्फ गुडबाय बोलना चाहता हूं।सब ताबूत छोड़छाड़ कर दूर खड़े हो गए और डर के साथ आश्चर्य में पड़ गए लेकिन मृत व्यक्ति की बेटी में कोई हलचल नहीं हुई, हलचल इसलिए नहीं हुई क्योंकि उसने ही ताबूत में अपने पिता की रिकॉर्ड की गई आवाज का टेप रिकॉर्डर रखा था|लड़की ने सबसे कहा कि डरिये मत पिता जिन्दा नहीं हुए हैं ये उनकी आवाज है जो टेप रिकॉर्डर कि माध्यम से आ रही है|लोगों ने जब उससे पुछा की उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा की उसके पिता जिंदादिल थे, वो चाहते थे कि उनकी मौत पर लोग हंसें और खिलखिलाएं, मायूस न हों, इसलिए मरने से पहले वो अपनी प्रैंक आवाज रिकॉर्ड करवाकर गए थे और कहा था की इसे मेरी ताबूत में रख देना और जब मैं कब्र में दफनाया जा रहा होऊंगा तब इसे चालू कर देना|
फिलहाल, लोग शै की जिंदादिली की तारीफ कर रहे हैं।