जलती चिता से निकाली नवविवाहित बेटी की लाश, दामाद सहित सुसरलीजनों पर गला घोटकर हत्या का आरोप
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

जलती चिता से निकाली नवविवाहित बेटी की लाश, दामाद सहित सुसरलीजनों पर गला घोटकर हत्या का आरोप

Dead Body Taken from Burning Pyre

Dead Body Taken from Burning Pyre

Dead Body Taken from Burning Pyre: अलीगढ़ के कोतवाली क्षेत्र से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है जहां एक गांव में दामाद और उसके परिवार के लोगों ने नव विवाहित महिला की गला घोटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद, मायके वालों को बिना बताए ही शमशान घाट में लेजाकर नवविवाहित का अंतिम संस्कार कर दिया गया. जैसी ही यह खबर मायके वालों तक पहुंचे वह आनन-फानन में श्मशान घाट पहुंच गए.

मृतक बेटी की लाश को चिता पर रखकर जलाने के दौरान मायके पक्ष के लोग जैसे ही वहां पहुंचे, आरोपी दामाद और उसके परिवार के लोग मौके से फरार हो गए. मायके पक्ष के लोगों ने श्मशान घाट में जल रही चिता के अंदर से अपनी मृतक बेटी की लाश को बाहर निकाला गया. जिसके बाद पूरी घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया.

अधजली बॉडी निकाली बाहर

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से निकाली गई लाश को अपने कब्जे में ले लिया और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. नवविवाहित बेटी के परिवार के लोगों ने अपने दामाद और उसके परिवार के लोगों पर अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस हत्यारों की जांच में जुटी हुई है.

दहेज ना देने के कारण हत्या

हाथरस जंक्शन क्षेत्र के रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि पिता ने अपनी 22 साल की बेटी शिवानी की शादी अलीगढ़ जिले के थाना खैर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक लोकेश के साथ करीब डेढ़ साल पहले की थी. शादी के बाद शिवानी ने एक बेटे को जन्म भी दिया था. लेकिन इसके बावजूद लड़की के पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग की थी. वह आए दिन लड़की के साथ मारपीट करते थे.

हालांकि, लड़की के परिवार ने अपनी खराब आर्थिक स्थिति का जिक्र करते हुए फिर से दहेज देने से इनकार कर दिया था. बताया जा रहा है कि यही वजह है कि शादी के बाद भी दहेज की मांग पूरी न होने के चलते, दामाद लोकेश और उसके परिवार के लोगों ने लड़की की गला घोट कर हत्या कर दी.

मृतक के परिवार के लोगों ने अपने दामाद और अपनी बेटी के ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने के चलते, बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह पढ़ें:

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS और 15 IPS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

फतेहपुर में 7 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की हद पार! इस हाल में मिली मासूम

कक्षा दो के छात्र ने फंदे से लटक कर दे दी जान, वजह जानकर हर मां सोचने को हो जाएगी मजबूर