बेटी ने की प्रेमी से शादी: मां ने ट्रेन से कटकर दी जान, नाबालिग बेटी पड़ोसी युवक के साथ रह रही थी
- By Gaurav --
- Monday, 08 Sep, 2025

Daughter marries her lover: Mother commits suicide by jumping in front of a
Daughter marries her lover: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक परिवार से जुड़ी दुखद घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के प्रेमी से शादी करने के कारण ट्रेन से कटकर जान दे दी।
40 वर्षीय सोनी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बरहटा गांव की रहने वाली थीं। वर्तमान में वह अपने पति सतीश और तीन बच्चों के साथ बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में रह रही थीं।
जीआरपी थाने के एएसआई राजेश मुदगिल के अनुसार, सोनी की यह दूसरी शादी थी। उनके पहले पति की मृत्यु के बाद परिवार वालों ने उनकी शादी देवर सतीश से करा दी थी। पहले पति से उनकी 16 वर्षीय बेटी थी और सतीश से दो बेटे हैं।
करीब डेढ़ महीने पहले सोनी की नाबालिग बेटी पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ भाग गई। बाद में उसने उससे शादी कर ली। मां ने बेटी को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी।
मामला पुलिस तक पहुंचा, लेकिन लड़की ने प्रेमी के साथ रहने की बात कहते हुए उसके पक्ष में बयान दिया। वह अब भी पड़ोस में ही रह रही है। बेटी के इस कदम से परेशान होकर सोनी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।