Danoi bridge broken due to overload truck

ओवरलोड ट्रक की वजह से दनोई पुल टूटा

Danoi bridge broken due to overload truck

Danoi bridge broken due to overload truck

नाहन:हिमाचल प्रदेश में दशकों पुराने पुलों के टूटने का सिलसिला जारी है. चंबा के बाद अब सिरमौर जिले में एक टूटा है. पुल के ऊपर से एक ओवलोड ट्रक गुजरा रहा था तो इसी दौरान यह पुल दो हिस्सों में टूट कर गिर गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले में दनोई पुल देर रात धराशायी हो गया. पुल पर ओवरलोड ट्राला गुजरने से हादसा हुआ. पुल टूटने से ट्राला भी जोगर खड्ड में जा गिरा. घायल ट्रक चालक को सिविल अस्पताल ददाहू में भर्ती कराया गया है. सोमवार रात को करीब 9 बजे ट्रक जैसे ही पुल से गुजरा तो पुल टूट गया. चालक जयप्रकाश ( 38) सैनधार क्षेत्र के भरायण का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से पुल की हालत खस्ता थी. सुध लेने के बजाय बार-बार विभाग मरम्मत के नाम पर लीपापोती करता रहा. अब पुल के टूटने से रेणुका-संगडाह सड़क बंद हो गया है. रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय नाहन से टूट गया है.

घटना के बाद लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेश धीमान और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. वहीं, कोई व्यक्ति यदि रेणुकाजी और नाहन की तरफ जाना चाहता हो तो वह जरग खूड़ द्राबिल सड़क मार्ग से जा सकता है.

आपदा प्रबंधन ने भी दी जानकारी

आपदा प्रबंधन ने देर रात घटना की पुष्टि की. हालांकि, घटना के दौरान ट्रक के हादसे का शिकार होने की बात आपदा प्रबंधन ने नहीं दी है. साथ ही यह भी नहीं बताया कि घटना कब और कैसे हुई है. फिलहाल, पुरे मामले की जांच की जा रही है. गौरतल है कि हाल ही में हिमाचल के हमीरपुर और कांगड़ा में निर्माणाधीन पुल गिर गए थे. वहीं, चंबा के होली में लैंडस्लाइड से होली पुल टूट गया था.