SGPC चुनाव में हरजिंदर सिंह धामी का जलवा — लगातार पांचवीं बार बने प्रधान, मिट्ठू सिंह को 99 वोटों से हराया
- By Ravi --
- Monday, 03 Nov, 2025
Harjinder Singh Dhami Wins SGPC Elections Again – Becomes President for 5th Consecutive Term
Harjinder Singh Dhami Wins SGPC Elections Again : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के चुनाव में एक बार फिर एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बाजी मार ली है। वह लगातार 5वीं बार SGPC के प्रधान चुने गए हैं। एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने अपने प्रतिद्वंदी मिट्ठू सिंह (अकाली दल पुनर सुरजीत) को 99 वोटों से मात दी।
रघुजीत सिंह विर्क को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, बलदेव सिंह को जूनियर वाइस प्रेसिडेंट और शेर सिंह मंड को जनरल सेक्रेटरी चुना गया। चुनाव की शुरुआत में एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने हाथ खड़े करवा चुनाव कराने की अपील की थी, परंतु इसे नामंजूर कर दिया गया। इसके बाद गुप्त मतदान के जरिए चुनाव संपन्न हुआ।
अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने इसे पार्टी की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि,“यह अकाली दल और पंथक ताकतों के एकजुट प्रयास की जीत है। सुखबीर सिंह बादल ने सभी सदस्यों की राय के बाद एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का नाम आगे बढ़ाया था। उन्हें 117 वोटें मिलीं, जबकि मिट्ठू सिंह को सिर्फ 18 वोटें पड़ीं।” दलजीत सिंह चीमा ने आगे कहा कि पिछले वर्ष विरोधी गुट को 33 वोटें मिली थीं, जबकि इस बार यह संख्या घटकर 18 रह गई — “यह SGPC सदस्यों के विश्वास और एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की ईमानदार छवि का प्रमाण है।” वहीं मिट्ठू सिंह ने कहा कि जिन्होंने एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, उन्हें भी अंतिम कमेटी का सदस्य चुना गया है।