पूर्व DIG भुल्लर रिश्वतकांड में CBI की बड़ी कार्रवाई: पटियाला से लुधियाना तक छापों से मचा हड़कंप, प्रॉपर्टी डीलरों के ठिकानों पर दबिश
- By Ravi --
- Tuesday, 04 Nov, 2025
CBI Raids in Punjab: Ex-DIG Bhullar Bribery Case Sparks Major Action in Patiala & Ludhiana
CBI Raids in Punjab: रिश्वत और आय से अधिक संपत्ति के संगीन आरोपों में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शिकंजा कस दिया है। मंगलवार सुबह सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने पटियाला और लुधियाना में प्रॉपर्टी डीलरों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की एक टीम आज सुबह करीब 7:30 बजे पटियाला में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। टीम अभी भी मौके पर मौजूद है और दस्तावेजों को खंगाल रही है।
ठीक इसी समय, सीबीआई की एक दूसरी टीम ने लुधियाना के पक्खोवाल रोड स्थित सरगोधा कॉलोनी में एक अन्य प्रॉपर्टी डीलर के घर पर दबिश दी। आसपास के लोगों ने बताया कि सीबीआई की टीम सुबह 7:00 बजे घर में दाखिल हुई थी, जिसके बाद से घर को सील कर दिया गया है। किसी को भी न तो अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही बाहर आने दिया जा रहा है।
पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर फिलहाल 5 नवंबर तक सीबीआई की रिमांड पर हैं। एजेंसी ने तीन दिन पहले ही उन्हें रिमांड पर लिया था। इसी केस से जुड़े एक बिचौलिए को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया हुआ है।
बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिए को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की थी, जिसमें मिली जानकारी के आधार पर ही आज यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
सीबीआई अब इस बात की तहकीकात में जुटी है कि हरचरण सिंह भुल्लर ने रिश्वत से मिली करोड़ों की रकम को कहां-कहां और किन लोगों के जरिए निवेश किया था। एजेंसी की कोशिश है कि जब अदालत में चार्जशीट पेश की जाए, तो केस का कोई भी पहलू अधूरा न रह जाए।
मिली जानकारी के मुताबिक कई वर्षों बाद चंडीगढ़ सीबीआई ने किसी इतने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को इस स्तर पर गिरफ्तार किया है, इसलिए एजेंसी इस मामले को हर एंगल से पूरी तरह पुख्ता बनाने में लगी है।