Daler Mehndi News: फेमस सिंगर दलेर मेंहदी को लेकर आई ऐसी खबर, पटियाला जेल में हैं बंद
BREAKING

Daler Mehndi News: फेमस सिंगर दलेर मेंहदी को लेकर आई ऐसी खबर, पटियाला जेल में हैं बंद

Daler Mehndi News

Daler Mehndi News

Daler Mehndi News : फेमस पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर दलेर मेंहदी को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है| दरअसल, मानव तस्करी के आरोप में दलेर मेंहदी पंजाब की पटियाला जेल में सजा काट रहे हैं| पटियाला कोर्ट ने दलेर मेंहदी को दो साल की सजा सुनाई थी| लेकिन अब हाईकोर्ट ने दलेर मेंहदी की सजा रोक दी है और उन्हें जमानत देने का फैसला सुनाया है| बतादें कि, दलेर मेंहदी ने हाईकोर्ट में पटियाला कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी|

2003 में दलेर मेंहदी के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला

बतादें कि, दलेर मेंहदी पर आरोप है कि उन्होंने कबूतरबाजी का काम किया यानि अवैध तरीके से लोगों को विदेश ले गए और फिर उनके बारे में कोई सुद नहीं ली| जहां इसी के चलते साल 2003 में दलेर मेंहदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और इसी दर्ज मामले पर पटियाला कोर्ट ने दलेर मेंहदी को दो साल जेल की सजा सुनाई थी|

जुलाई 2022 से पटियाला जेल में बंद हैं दलेर मेंहदी

बतादें कि, जुलाई 2022 में दलेर मेंहदी को कबूतरबाजी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया और पटियाला जेल में लाकर बंद कर दिया| बताया जाता है कि दलेर मेंहदी को नवजोत सिद्धू के साथ उनकी बैरक में रखा गया है| फिलहाल, अब दलेर मेंहदी जेल से बाहर आ जाएंगे|