Legends League Cricket : बीते जमाने के क्रिकेट दिग्गज दिखाएंगे अपना दम, कोलकाता में शानदार आगाज के लिए तैयार लीजेंड्स लीग क्रिकेट

बीते जमाने के क्रिकेट दिग्गज दिखाएंगे अपना दम, कोलकाता में शानदार आगाज के लिए तैयार लीजेंड्स लीग क्रिकेट

Legends League Cricket

Legends League Cricket

कोलकाता : लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में विशेष प्रदर्शनी मैच के साथ शुक्रवार से शुरू होगा। आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष में यह खास मैच इंडिया महाराजास और वल्र्ड जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। इंडिया महाराजास का नेतृत्व बीते जमाने के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग करेंगे जबकि वल्र्ड जाइंट्स की कमान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आलराउंडर जैक कैलिस संभालेंगे।

कई पूर्व क्रिकेटर्स लेंगे हिस्सा

पहले इंडिया महराजास की अगुआई टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व मौजूदा बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और वल्र्ड जाइंट्स का नेतृत्व इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान मोर्गन करने वाले थे लेकिन व्यक्तिगत कारण से वे हट गए थे।

प्रदर्शनी मैच में इंडिया महाराजास की तरफ से मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, पार्थिव पटेल, इरफान पठान, अजय जडेजा, आरपी सिंह सरीखे खिलाड़ी खेलेंगे, जबकि वल्र्ड जाइंट्स की तरफ से हर्शल गिब्स, सनथ जयसूर्या, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, ब्रेट ली जैसे मशहूर अंततराष्ट्रीय क्रिकेटर शिरकत करेंगे।

यह पढ़ें -सौरव गांगुली का दोबारा बीसीसीआइ अध्यक्ष बनना मुश्किल, नहीं लड़ेंगे अगला चुनाव

फाइनल मैच 5 अक्टूबर को होगा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में इस बार चार टीमें इंडिया कैपिटल्स, गुजरात जाइंट्स, मणिपाल टाइगर्स और भिलवाड़ा किंग्स शिरकत कर रही हैं। टूर्नामेंट का मुख्य मुकाबला 17 सितंबर से शुरू होगा। उस दिन ईडन में ही इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जाइंट्स में भिड़ंत होगी। नाकराउंड राउंड से पहले हरेक टीम एक-दूसरे से दो बार भिड़ेगी। पहला क्वालीफायर दो अक्टूबर को जोधपुर में होगा।

एलिमिनेटर तीन अक्टूबर और फाइनल पांच अक्टूबर को होगा। एलिमिनेटर व फाइनल कहां होंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है। गुजरात जाइंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग हैं। मणिपाल टाइगर्स की अगुआई हरभजन सिंह करेंगे। इंडिया कैपिटल्स का कप्तान गौतम गंभीर और भिलवाड़ा किंग्स का इरफान पठान को बनाया गया है।

पूरी खबर पढ़ें - बीते जमाने के क्रिकेट दिग्गज दिखाएंगे अपना दम, कोलकाता में शानदार आगाज के लिए तैयार लीजेंड्स लीग क्रिकेट