नकली दवा कंपनी का बद्दी मैं भंडाफोड़; फैक्ट्री सील, मालिक फरार
- By Arun --
 - Tuesday, 18 Jul, 2023
 
                        Counterfeit drug company busted in Baddi; Factory sealed, owner absconding
सोलन:जिले के बद्दी में सोमवार को ड्रग विभाग ने एक नकली दवा कंपनी का भंडाफोड़ किया है। कंपनी मैनकाइंड व इंटास फार्मा के नाम से नकली दवाइयां बना रही थी। फैक्ट्री को सील करने के बाद दवाईयों को कब्जे में ले लिया है। कंपनी का संचालक फरार है
जब्त दवाओं की कीमत 50 लाख के करीब है। ये दवाईयां बद्दी के काठा स्थित एक दवा उद्योग में तैयार हुई हैं। कंपनी ने बाजार में नकली दवाओं का भारी स्टॉक बेचा था। अब बाजार से सभी सामग्री को बरामद करने के लिए विभाग की जांच चल रही है।