Occupation of Government Land: पार्षदों ने उठाया सरकारी भूमि पर कब्जों का मुद्दा

Occupation of Government Land: पार्षदों ने उठाया सरकारी भूमि पर कब्जों का मुद्दा

Capture sarkari bhumi

Occupation of Government Land

एडवाइजर ने सरकारी संपत्तियों की सूची बनाने और खाली कराने के निर्देश दिये
वार्डों में मौजूद स्कूलों के रख-रखाव पर भी हुई चर्चा , शिक्षा विभाग ने कहा सभी स्कूलों का सर्वेक्षण हुआ पूरा, रखरखाव को लेकर पहले ही चल रही कार्रवाई

चंडीगढ़, 14 अक्तूबर (साजन शर्मा)
प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने चंडीगढ़ प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वार्ड 19 से 27 के नगर निगम पार्षदों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। पार्षदों ने अपने वार्डों के विभिन्न मुद्दों के प्रभावी और समयबद्ध समाधान के लिए अपनी मांगों और चिंताओं को सलाहकार के समक्ष प्रस्तुत किया। साथ ही वार्ड के प्रतिनिधियों ने मुद्दों के त्वरित निवारण के लिए एडवाइजर के समक्ष अपने क्षेत्रों में विकास और रखरखाव कार्यों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान विभिन्न वार्डों में मौजूद खाली सरकारी भूमि के दुरूपयोग के मुद्दे पर विस्तार से एडवाइजर के साथ चर्चा की गई। सलाहकार ने संबंधित अधिकारियों को सभी खाली सरकारी संपत्तियों की सूची बनाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इस भूमि को देखा जाए और यह तय हो कि प्रशासन की भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो। पार्षदों ने सलाहकार के समक्ष विकास और रखरखाव के मुद्दे उठाए जिस पर धर्मपाल ने अधिकारियों को इन मुद्दों का तुरंत समाधान करने और समयबद्ध तरीके से हल करने का आश्वासन और निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि आम जनता को असुविधा पहुंचाने वाले किसी भी मुद्दे को एक निश्चित समय सीमा में निपटाया जाएगा। इसे लटकाया न जाए अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।
इस दौरान वार्डों में मौजूद स्कूलों के रख-रखाव पर भी चर्चा की गई। शिक्षा विभाग ने बताया कि सभी स्कूलों का सर्वेक्षण पूरा कर लिया गया है और किसी भी रखरखाव के मुद्दों को दूर करने के ल