मोहाली में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ी, 49 मरीज आए सामने
Coronavirus Cases in Mohali
अब तक जिले में कुल सक्रिय मरीज 365 हुए
मोहाली। Coronavirus Cases in Mohali: कोरोना का संक्रमण बढ़ने की आंशका के चलते सेहत विभाग ने कोरोना टेस्टिंग(corona testing) बढ़ा दी है ।अब रोजाना 400 के करीब लोगों को टेस्टिंग की जा रही है। वीरवार को 462 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें 49 लोग संक्रमित हुए हैंl जबकि 95 मरीज ठीक हुए थे। वहीं जिले में अब तक संक्रमित मरीजों (infected patients) की कुल संख्या 365 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों में से मात्र दो ही अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि शेष मरीजों का घरों पर ही इलाज चल रहा है। उन्हीने लोगों से अपील की है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।
सेहत विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे बढ़िया तरीका यह है कि लोग भीड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें ।जहां तक हो सके मास्क पहनकर ही मार्केट या भीड़ वाले एरिया में जाए। इससे वे बीमारी की चपेट में आने से बचे रहेंगे सेहत विभाग की तरफ से सरकारी अस्पतालों में * जांच बिल्कुल निशुल्क की जाती है किसी भी व्यक्ति को लगता है कि वह संक्रमित हो सकता है तो उसे अस्पताल जाकर जांच करवानी चाहिए इसके अलावा अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो शेरवा की 24 घंटे चलने वाली मेडिकल हेल्पलाइन 104 पर संपर्क करना चाहिए ।
एक हफ्ते में सामने आए केस
तारीख मरीज मौत
27 अप्रैल 48 0
26 अप्रैल. 40 0
25 अप्रैल. 63 0
24 अप्रैल. 59 0
यह पढ़ें:
चंडीगढ़ पहुंचे PM Modi: प्रकाश सिंह बादल को झुककर किया अंतिम नमन, VIDEO देखें