226 मरीज ठीक होकर लौटे घर
चंडीगढ़। सिटीब्यूटीफुल में मंगलवार को कोरोना का जबरदस्त विस्फोट हुआ। मंगलवार को जहां शहर में 377 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 226 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। जिसके चलते संक्रमितों का आंकड़ा 6372 पहुंच गया है। राहत की बात यह रही कि मंगलवार को केवल एक ही व्यक्ति की जान गई है। जिसके चलते मरने वालों की संख्या 75 हो गई। मृतक में हल्लोमाजरा निवासी 72 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया।
देखें किस-किस सेक्टर से आए नए मामले और किन मरीजों को मिली छुट्टी।