गुरुग्राम के मशहूर चाइनीज रेस्टोरेंट में विवाद: खराब खाने का विरोध करने पर बिजनेसमैन कपल को धमकी
- By Gaurav --
- Friday, 26 Sep, 2025
Controversy at Gurugram's popular Chinese restaurant:
Controversy at Gurugram's popular Chinese restaurant: गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित एक प्रसिद्ध चाइनीज रेस्टोरेंट में बिजनेसमैन कपल के साथ विवाद हुआ है। कपल ने खराब और दूषित खाने की शिकायत की। इस पर रेस्टोरेंट प्रबंधन ने उन्हें 4851 रुपए का बिल दे दिया और बाउंसर बुलाकर धमकी दी।
बिजनेसमैन फैमिली ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में डिनर टेबल पर प्लेट में आधा-अधूरा खाना दिख रहा है। फैमिली का कहना है कि परोसी गई डिश खराब क्वालिटी की थी। उन्होंने वह खाना नहीं खाया। पीड़ित कपल ने सेक्टर 29 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
रेस्टोरेंट प्रबंधन ने भी पुलिस में शिकायत की है। उनका आरोप है कि कस्टमर खाना खाकर बिना पैसे दिए चले गए। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है।
यह रेस्टोरेंट सेलेब्रिटी के बीच भी लोकप्रिय है। पिछले साल दिसंबर में बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत भी यहां खाना खाने आई थीं। रेस्टोरेंट ने उनकी यहां आने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं