Consumers are facing problems due to shortage of cooking gas

Himachal : रसोई गैस की किल्लत से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

Gas-Ciliender

Consumers are facing problems due to shortage of cooking gas

Consumers are facing problems due to shortage of cooking gas: ऊना। जिला ऊना के कई क्षेत्र में रसोई गैस की आपूर्ति ना  होने के कारण उपभोक्ताओं को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां घरों में खाना पकाने के लिए रसोई गैसें चल रही हैं।वहीं दूसरी तरफ रसोई के कारोबार से जुड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी कम होने के कारण भारी परेशानी में हैं। चाय आदि का काम करने वाले लोगों को घरों से सिलेंडर लाकर  कारोबार हो रहा है। जबकि घरों में रसोई गैस का सिलिंडर खत्म होने के बाद लोगों को लकड़ी के चूल्हों या उपले की तरफ मुडऩे की समस्या हो रही है। रसोई गैस कनेक्शन प्रबंधकों का कहना है कि आपूर्ति नहीं होने के कारण  समस्या आ रही। जबकि खाद्य आपूर्ति विभाग ने भी उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करवाते हुए निदान के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न की है।

बॉटलिंग प्लांट पर चल रहे विवाद के कारण परेशानी हुई

इंडेन गैस के बॉटलिंग प्लांट पर चल रहे विवाद के कारण ही रसोई गैस की सप्लाई तक नहीं पहुंच रही । दूसरी और भागीदारों में अभी चड्डा , प्रिया, चंदन  गौरव वर्मा का कहना है कि रसोई गैसों की किल्लत के चलते जहां एक तरफ घरों में खाना पकाने के लिए गैस की  परेशानी हो रही है ।वहीं दूसरी तरफ खाद्य पदार्थों से जुड़े कारोबार भी रसोई गैसों की किल्लत के कारण संकट में आ रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि करीब एक हफ्ते से रसोई की आपूर्ति के आंकड़ों के कारण उन्हें लगातार परेशानी हो रही है। जिला मुख्यालय और उनके आस-पास के गाँव में जिम्मा गैस की आपूर्ति का कार्य देखने वाली कमल गैस एजेंसी के प्रबंधक बलवीर चहल का कहना है कि बॉटलिंग प्लांट से आपूर्ति नहीं होने के कारण कनेक्शन  आपूर्ति नियामक हो रही है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस प्लांट में ढुलई को लेकर विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से ही आपूर्ति आंकलन हो रहा है।

जिला खाद्य आपूर्ति आयुक्त राजीव शर्मा का कहना है कि मामले पर ध्यान दिया गया है, उच्च अधिकारी रसोई गैस संकट के बारे में सूचित करते हुए प्रदेश सरकार को भी इस बारे में सचेत करने का आग्रह किया है। साथ ही साथ रसोई गैस की किल्लत को दूर करने के लिए भी हस्तक्षेप करते हुए जल्द ही समाधान को सुलझाकर शिकायतों को राहत प्रदान करने की झिझक महसूस कर रही है। 

 

ये भी पढ़ें ...

SIU टीम ने पकड़ी मंडी के दूदर गांव में अवैध देसी शराब की भट्ठी

 

ये भी पढ़ें ...

सफेदे के पेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत दूसरा घायल