भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई; पाकिस्तान के साथ तनाव से खतरे का आकलन, बुलेटप्रूफ दायरे में रहेंगे, खबर पढ़ें

Indian Foreign Minister S Jaishankar Security Increased News Update

Indian Foreign Minister S Jaishankar Security Increased News Update

S Jaishankar Security: पाकिस्तान के साथ भले ही सीजफायर हो गया है और सैन्य टकराव रुक गया है लेकिन तनाव अभी कम नहीं हुआ है। पाकिस्तान से किसी भी आतंकी खतरे या अन्य खतरे को देखते हुए भारत हाई अलर्ट पर है। इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। अब विदेश मंत्री जयशंकर और अधिक सुरक्षा कवर में रहेंगे। उन्हें स्पेशल बुलेटप्रूफ दायरे में रखा जाएगा। जयशंकर को देश या विदेश में उनकी किसी भी यात्रा के दौरान हाई सिक्योरिटी की घेराबंदी मिलेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के साथ गतिरोध को देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर पर खतरे का आकलन किया गया है। जिसमें यह माना गया है कि, जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई जानी जरूरी है। फिलहाल विदेश मंत्री की सुरक्षा कड़ी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दिल्ली में उनके आवास के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय विदेश मंत्रालय का लगातार कड़ा रुख देखा जा रहा है। खुद विदेश मंत्री जयशंकर लगातार पाकिस्तान की पोल खोलते हुए दुनिया से बातचीत कर रहे हैं।

एस जयशंकर के पास अभी Z सुरक्षा

विदेश मंत्री एस जयशंकर को वर्तमान में Z कैटेगरी सुरक्षा की सुविधा मिली हुई है। इस सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF के जवान होते हैं। जयशंकर को बीते साल ही उनकी सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Z की गई थी। यह फैसला जयशंकर की सुरक्षा का आकलन करते हुए लिया गया था। इसके बाद CRPF ने एस जयशंकर की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस से अपने हाथों में ले लिया था।

कश्मीर मुद्दे पर विदेश मंत्री जयशंकर के बयान से हलचल; UK में कहा- PoK लेने के बाद कश्मीर का सारा मसला हल हो जाएगा, उसका इंतजार

लंदन में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा में चूक; गाड़ी के नजदीक आ गए खालिस्तानी