यूनिर्वसल कार्टन का कांग्रेस ने किया स्वागत
BREAKING
दलित छात्र-छात्राओं का अभिनंदन, नंबरदारों से होगी मुलाकात केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह शनिवार को गुजरात के आणंद में देश के पहले राष्ट्रीय स्तर के सहकारी विश्वविद्यालय “त्रिभुवन” सहकारी यूनिवर्सिटी का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे शॉकिंग! 12 साल के स्टूडेंट की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत; स्कूल गेट पर अचानक थमा जिंदगी का सफर, सातवीं क्लास में पढ़ रहा था हरियाणा के सोनीपत में भयानक हादसा; हाईवे पर ट्रक से स्कॉर्पियो की टक्कर, भीषण आग लगी, 3 दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर सगे फूफा के प्यार में पत्नी ने पति की हत्या करवाई; सुपारी देकर शूटर हायर किए, लोकेशन भेज रही थी, 45 दिन पहले ही हुई थी शादी

यूनिर्वसल कार्टन का कांग्रेस ने किया स्वागत

Congress welcomes universal carton

Congress welcomes universal carton

कांग्रेस सरकार ने की सेब बागवानों की चिर लंबित मांग पूरी

शिमला। Congress welcomes universal carton: विधायक हरीश जनारथा एवं विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने इस सीजन से सेब की बिक्री के लिए यूनिवर्सल कार्टन व्यवस्था लागू करने के लिए प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत किया है। विधायकों ने कहा कि यूनिवर्सल कार्टन सेब बागवानों की चिर लंबित मांग थी जिसे वर्तमान कांग्रगेस सरकार ने पूरा किया है और सरकार के इस निर्णय से सेब बागवानों को समुचित लाभ सुनिश्चित होगा। 

जनारथा तथा गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार ने किसानों एवं बागवानों के हित में अनेकों निर्णय लिए हैं ताकि उनका आर्थिक तौर पर सशक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार सेब की बिक्री किलोगा्रम के आधार पर पिछले सीजन से आरम्भ कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने पिछले सीजन में सेब के समर्थन में डेढ़ रूपये की ऐतिहासिक बढ़ौतरी कर इसे 12 रूपये प्रति किलो किया गया था। दोनों ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने कीटनाशकों एव उर्वरकों पर मिलने वाली सब्सिडी को भी बहाल कर प्रदेश के लाखों सेब बागवानों को बड़ी राहत दी है जिसे पिछले भाजपा सरकार के कार्यकाल में बंद कर दिया गया था।

विधायकों ने कहा कि भाजपा किसान एवं बागवान विरोधी पार्टी है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में वायदा किया था कि विदेशी सेब पर आयात शुल्क को दुगुना किया जाएगा लेकिन इसके विपरीत केन्द्र की भाजपा सरकार ने इसे घटाकर 35 प्रतिशत कर दिया जिससे प्रदेश के बागवानों के साथ कुठाराघात हुआ है। उन्होंने कहा कि विदेशी सेब के बाजार में आने से हिमाचल प्रदेश की 5 हजार करोड़ रूपये की सेब अर्थव्यवस्था संकट में आ गई है जिसके लिए केन्द्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि बागवानों को कोल्ड स्टोर में रखे गए सेब के भी उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। विदेशी सेब आने से आज प्रदेश के सेब बागवानों को प्रति पेटी 800 से 1200 रूपये का नुक्सान उठाना पड़ रहा है।