प्रथम पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को जेजेपी ने किया याद: चौ. ओमप्रकाश चौटाला सफल राजनेता थे
- By Gaurav --
- Sunday, 21 Dec, 2025
JJP remembers former Chief Minister Om Prakash Chautala on his first death anniversary:
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की प्रथम पुण्यतिथि पर जननायक जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें नमन किया हैं। शनिवार को जेजेपी द्वारा श्रद्धांजलि सभा और सामाजिक कार्यों का आयोजन करके ओमप्रकाश चौटाला को याद किया गया। सिरसा स्थित चौटाला हाउस में जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह, जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, पूर्व विधायक नैना सिंह ने ओपी चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं स्व. ओमप्रकाश चौटाला की कर्मभूमि जींद में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने शिरकत की और इस दौरान दुष्यंत ने खुद रक्तदान किया।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अपने पिता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्व. चौ. ओमप्रकाश चौटाला केवल एक सफल राजनेता ही नहीं थे, बल्कि बतौर पिता वे सदैव उनके मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला ने अपना पूरा जीवन गरीब, किसान और कमरे की सेवा में समर्पित कर दिया था, उनके विचार, संघर्ष और सिद्धांत आज भी हरियाणा की राजनीति और समाज को दिशा दे रहे है इसलिए उनके मूल्यों को आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा। डॉ. चौटाला ने ये भी कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला की कमी हमेशा महसूस होगी, लेकिन उनकी सीख और आदर्श सदैव जीवित रहेंगे।
जींद और भिवानी में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नमन करते हुए कहा कि हरियाणा के विकास में स्व. ओमप्रकाश चौटाला का योगदान अहम रहा है और लौह पुरूष के तौर पर आज उन्हें हर कोई याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि ओपी चौटाला ने जनता को टैक्स में राहत देना, प्रदेश का राजस्व बढ़ाना, गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी के रूप में विकसित करने जैसे अनेक ऐतिहासिक कार्य किए थे, जिनके बारे में आने वाली पीढ़ी को पता होना जरूरी है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जल्द जेजेपी जींद कार्यालय में जननायक चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के साथ चौ. ओमप्रकाश चौटाला की भी प्रतिमा स्थापित केरगी।
वहीं जेजेपी युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश चौटाला का जीवन संघर्ष, अनुशासन और जनता के प्रति निष्ठा का प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि दादाजी का सादा जीवन और मजबूत विचारधारा उनके लिए व्यक्तिगत प्रेरणा के साथ-साथ जनसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की शक्ति देता है। दिग्विजय ने कहा कि उनके दादाजी ने हमेशा सत्य, साहस और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करना सिखाया और उन्हीं आदर्शों को अपनाकर आगे बढ़ना ही उनके प्रति सच्चा सम्मान है। जेजेपी पूर्व विधायक नैना सिंह ने कहा कि स्व. ओमप्रकाश चौटाला ने ताउम्र जिस प्रकार उन्हें बेटी के रूप में स्नेह, सम्मान और मार्गदर्शन दिया, उसे शब्दबद्ध करना बेहद कठिन है। उन्होंने कहा कि उनके संस्कार, मूल्य और समाज के प्रति जिम्मेदारी हमें जीवन भर दिशा देती रहेगी।