Congress Men join bjp
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

कांग्रेस को भाजपा ने दिया बड़ा झटका, सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्त्ता हुए भाजपा में शामिल।  

Congress Workers into BJP

लुधियाना 11 दिसम्बर, 2022: (कार्तिका सिंह) :: 12 Congress Leaders along with their Workers join BJP 

भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल की अध्यक्षता में, पंजाब भाजपा (BJP Punjab) के महामंत्री जीवन गुप्ता की उपस्थिति में जिला कार्यालय घंटा घर में कांग्रेस को छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा को ज्वाइन किया। पंजाब भाजपा के महामंत्री जीवन गुप्ता (Jeevan Gupta) व जिला अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल (Pushpinder Single) ने सभी नेताओं को भाजपा का गमछा पहना कर भाजपा में शामिल करवाया। भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में जोगिन्दर पाल मांडी, बूटा राम पहलवान, महिंदर पाल कैंथ, अश्वनी यमला, राजिंदर यमला, प्रेम सागर, रवि लाहोरिया, सरबजीत कुमार, सूरज, रविंदर सुदा बलु, अरुण धामा, मदन लाल अपने साथियों के साथ भाजपा में शामिल हुए।
         

इस अवसर पर जोगिन्दर पाल मांडी व उनके साथियों ने कहा कि मोदी जी की जन-हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर हम लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। आज पूरा देश माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में चल रही अविरल विकास यात्रा में अपनी सहभागिता दे रहा है। यह हम सब की जिम्मेदारी है, कि सब एकजुट होकर देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। आज देश में अगर कोई असली मायने में संस्थागत राजनीतिक दल है, तो वो भाजपा है। हमारा देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, उसके लिए आज देशहित में कोई दल और कोई नेता सबसे उपयुक्त और मजबूती से खड़ा है, तो वो भाजपा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। हम लोगों को जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे पूरे मनोभाव से जमीन पर उतारने का प्रयास करेंगे और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास' के मूल मंत्र को साकार करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।  इस मौके पर भाजपा के महामंत्री कांतेन्दु शर्मा,जिला उपाध्यक्ष यशपाल जनोत्रा, मंडल प्रधान राकेश जग्गी, भाजपा के सीनियर नेता प्रदीप पंछी, जिला सचिव संजय गोसाई, प्रेस सचिव डॉ.सतीश कुमार, प्रवक्ता विशाल गुलाटी आदि मौजूद थे।