कांग्रेस का घोषणापत्र देश की बेहतरी वादों को दर्शाता है : कुमारी सैलजा

कांग्रेस का घोषणापत्र देश की बेहतरी वादों को दर्शाता है : कुमारी सैलजा

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का  घोषणापत्र देश की बेहतरी के लिए हमारे वादों को दर्शाता है। पांच न्याय और 25 गारंटी के माध्यम से हम हर भारतीय के लिए सर्वश्रेष्ठ का वादा करते हैं।  देशवासी इस नए संकल्प के साथ भारत के नए और सुनहरे कल के निर्माण के लिए आगे आए और कांग्रेस का हाथ मजबूत करें।

कुमारी सैलजा ने कहा है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में रोजगार, सामाजिक न्याय के साथ-साथ लोकतांत्रिक मूल्यों की बात की है, पार्टी ने वादा किया है कि वो बिना भेदभाव के प्रत्येक नागरिक के हक, धार्मिक स्वतंत्रता और उनसे जुड़े हकों और संघवाद की रक्षा करेगी और लोकतंत्र की परिभाषा को चुनाव और वोट से आगे ले जाने की कोशिश करेगी। कांग्रेस ने युवाओं के रोजगार के संबंध में ट्रेनिंग के लिए लाख रुपये प्रति युवा देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों से वादा किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून भी लाया जाएगा और कर्ज़ माफी का भी प्रावधान होगा।  कांग्रेस ने सत्ता में आने पर इलेक्टोरल बॉंड स्कीम, पीएम केयर फंड, सरकारी संपत्तियों की बिक्री को लेकर हुई डील्स और रक्षा सौदों की जांच कराने की बात कही है।