कम्पीटेंट फाउंडेशन ने जम्मू के स्कूली बच्चों को दी स्टेशनरी
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

कम्पीटेंट फाउंडेशन ने जम्मू के स्कूली बच्चों को दी स्टेशनरी

Competent Foundation Provided Stationery

Competent Foundation Provided Stationery

चंडीगढ़, 03 अप्रैल। Competent Foundation Provided Stationery: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन की कापीटेंट फाउंडेशन और जम्मू कश्मीर स्टडी सेंटर के तत्वाधान में कॉपी, पेंसिंल व पाठ्यसामग्री वितरित की गई। कापीटेंट फाउंडेशन ने जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के सहयोग से बाबा गरीबदास अकादमी सलोत्री और राजकीय स्कूल झूलास, जोकि जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित है। उन बच्चों को स्टेशनरी और खेल सामग्री वितरित की गई। 

संजय टंडन ने बताया कि इस क्षेत्र में गोलीबारी की घटनाएं अक्सर घटित होती हैं। गोलीबारी के दौर में बच्चों को आगे बढ़ाने और पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए संस्था द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। इससे बच्चों को चुनौतियों लड़ने में मजबूती मिलेगी और उनका आत्म विश्वास बढ़ेगा। छात्रों के चेहरों पर मुस्कान और उनके आभार के शब्द हमारे लोगों के साथ खड़े होने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं, खासकर सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में फाउंडेशन जरूरतमंद लोगों को सशक्त बनाने और उनका समर्थन करने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए भारतीय सेना के जवानों और स्कूल के उप प्रधानाचार्य इकबाल सिंह और जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र के सदस्य जसबीर का आभार व्यक्त किया।