Compensation will be given according to the fixed formula in Joshimath

JOSHIMATH:वैध,अवैध दोनों तरह के भवन स्वामियों को मिलेगा मुआवजा,जानिए क्या है प्रावधान ?

JOSHIMATH

Compensation will be given according to the fixed formula in Joshimath

नेशनल डेस्क- जोशीमठ में वैध, अवैध दोनों तरह के भवन स्वामियों को तय फार्मूले के हिसाब से मुआवजा मिलेगा। यदि किसी प्रभावित के पास भवन की भूमि के अभिलेख नहीं हैं, उन्हें मुआवजे के लिए बिजली, पानी और सीवर बिल दिखाना होगा। इसके लिए कट ऑफ डेट 2 जनवरी 2023 तय की गई है। बिल दो जनवरी 2023 से पहले का होना चाहिए। मुआवजे के लिए नो ड्यूज भी जमा करना होगा।

खबरें और भी हैं... युवकों को प्यार के जाल में फंसाकर ठगने वाले पति पत्नी गिरफ्तार, पढ़ें कैसे देते थे वारदात को अंजाम
 

कई दुकानें हैं तो एक ही दुकान मिलेगी, अन्य का मुआवजा

जोशीमठ में यदि किसी की कई दुकानें हैं तो भी उन्हें 15 वर्ग मीटर की एक दुकान मिलेगी। एक से अधिक दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का मुआवजा दिया जाएगा।पट्टेदार को भी मिलेगा भवन और भूमि का मुआवजा।आपदा प्रभावित क्षेत्र में यदि किसी का पट्टे की भूमि पर भवन है तो उसे भी मुआवजा मिलेगा। जबकि भूमि के लिए उसे पट्टे की भूमि को सरेंडर करना होगा।

खबरें और भी हैं...पंजाब में 6 अफसर बर्खास्त; सरकार का छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ा एक्शन, आगे की कार्रवाई विजिलेंस के हाथ

सरकारी अनुमति जरूरी 

जोशीमठ में यदि किसी का भवन सुरक्षित है, लेकिन भूमि सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में जांच एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद सरकार गाइड लाइन तैयार करेगी। जिसके आधार पर इस भूमि पर भविष्य में निर्माण कार्य के लिए अनुमति दी जाएगी।