सस्ती होंगी CNG और PNG : सरकार ने बदला गैस की कीमतें तय करने का फॉर्मूला

सस्ती होंगी CNG और PNG : सरकार ने बदला गैस की कीमतें तय करने का फॉर्मूला

CNG PNG Prices

CNG PNG Prices

नई दिल्ली। CNG PNG Prices: सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने के लिए नए तरीके को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर(Union Minister Anurag Thakur) ने गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि एपीएम गैस के रूप में मान्यता प्राप्त पारंपरिक क्षेत्रों(Recognized Traditional Areas) से उत्पादित प्राकृतिक गैस को अब अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे देशों में गैस की कीमतों के बजाय कच्चे तेल की कीमत से जोड़ा जाएगा।

सरकार का ये फैसला दूरगामी महत्व का होगा और इससे गैस की कीमत बहुत कम हो जाएगी। तेल सचिव पंकज जैन ने गुरुवार को कहा कि इससे पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) 10 फीसदी सस्ती हो जाएगी और कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत 6 फीसदी से 9 फीसदी तक कम हो जाएगी।

शनिवार से लागू होगा फैसला (The decision will be implemented from Saturday)

सरकार इस बदलाव की घोषणा के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी करेगी और यह फैसला शनिवार से लागू हो जाएगा। सरकार ने एक बयान में कहा कि इस तरह की प्राकृतिक गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के मासिक औसत का 10 प्रतिशत होगी।

आपको बता दें कि भारत 2030 तक प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को मौजूदा 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य बना रहा है। सुधारों से प्राकृतिक गैस की खपत का विस्तार करने में मदद मिलेगी और उत्सर्जन में कमी और कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

उपभोक्ताओं को कितना फायदा? (How much benefit to the consumers?)

तेल मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट करके इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस कदम से उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा होगी। वर्तमान में, घरेलू गैस की कीमतें हर छह महीने में चार गैस ट्रेडिंग हब- हेनरी हब, अल्बेना, नेशनल बैलेंसिंग पॉइंट (ब्रिटेन) और रूस में कीमतों के आधार पर तय की जाती हैं।

सरकार ने कहा है कि चार गैस हब पर आधारित मूल्य निर्धारण पद्धति में समय अंतराल अधिक था और बहुत अधिक अस्थिरता थी, इसलिए इस सुधार की आवश्यकता महसूस की गई।

यह पढ़ें:

Acer Launches New Aspire 3 : भारत में एसर कंपनी ने नया एस्पायर 3 किया लांच, देखें कितनी है कीमत और फीचर्स

Mukesh Ambani फिर बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, 24 वें स्थान पर पहुंचे अडानी

Computer Purchase Tips: अगर आप खरीदने लगे है कंप्यूटर, तो जरूर इन बातों का रखें ध्यान