Haryana CMO Duties: हरियाणा में सीएमओ बड़ा फेरबदल

Haryana CMO Duties: हरियाणा में सीएमओ बड़ा फेरबदल

Haryana CMO Duties

Haryana CMO Duties

ओएसडी भूपेश्वर दयाल से वापस ली सीएम विंडो
नए सिरे से हुआ विभागों का आबंटन
नीरज दफ्तौर के इस्तीफे से खाली हुए विभाग भी किए आबंटित

चंडीगढ़। Haryana CMO Duties: पिछले कई दिनों से चल रही चर्चाओं के बीच सोमवार को हरियाणा सीएमओ में बड़ा बदलाव हो गया है। सीएमओ के अधिकारियों को नए सिरे से विभाग आबंटित किए गए हैं। पिछले सात साल से सीएम विंडो तथा ग्रीवेंस सैल देख रहे ओएसडी भूपेश्वर दयाल से दोनो विभाग वापस ले लिए गए हैं। भूपेश्वर दयाल के ओएसडी पद पर बने रहने को लेकर अटकलें चल रही हैं। इस बीच प्रिंसीपल ओएसडी नीरज दफ्तौर के इस्तीफे के बाद खाली हुए विभागों का भी नए सिरे से आबंटन कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसीपल सैक्टरी डीएस ढेसी जहां पहले सर्वाधिक विभागों के साथ पावरफुल थे वहीं अब पीएससीएम आईएएस वी.उमाशंकर को भी उनके समकक्ष 12 विभाग देकर एक समान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के ओवरऑन इंचार्ज डीएस ढेसी ही रहेंगे।
सीएम के सलाहकार योगेंद्र चौधरी के पास पहले जहां पांच विभाग थे वहीं अब उनके पास युवा सशक्तिकरण, नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन तथा ड्रग्स फ्री हरियाणा की जिम्मेदारी रहेगी। चौधरी के पास से आर्ट एंड कल्चर, रिसोर्स मोबलाइजेशन वापस ले लिया गया है। हालही में सीएम के सलाहकार नियुक्त हुए सेवानिवृत्त आईएएस देवेंद्र सिंह को सिंचाई, शिकायत निवारण तथा सीएम विंडो की जिम्मेदारी दी गई है। पहले शिकायत निवारण तथा सीएम विंडो की जिम्मेदारी सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल के पास थी। भूपेश्वर दयाल इस पद पर वर्ष 2015 से काम कर रहे थे। वह पिछले कई दिनों से विवादों में उलझे हुए हैं। जिसके चलते अब उनके पास कोई विभाग नहीं है।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल के पास पहले जहां 13 विभाग थे वहीं अब उन्हें आर्ट एंड कल्चर की जिम्मेदारी देते हुए 14 विभाग सौंप दिए गए हैं। आईएएस के मरकंड पांडुरंग के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, उनकी हालही में सीएमओ में एंट्री हुई है। सीएम के ओएसडी एचसीएस सुधांशु गौतम के विभागों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।