एचएसवीपी की बैठक में बोले सीएम मनोहरलाल: पैसे न भरे जाने की वजह से सरेंडर किए जा रहे प्लॉट को लेकर पॉलिसी बनाई जाए

CM

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल (CM Manoharlal)  ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ऐसे प्लॉट अलॉटियों के लिए पॉलिसी बनाए जो पैसे न भरे जाने की वजह से प्लॉट सरेंडर कर रहे हैं। प्राधिकरण ऐसे प्लॉट की ई-नीलामी करे और अपने नुकसान की भरपाई करते हुए, मुनाफे में से कुछ प्रतिशत प्लॉट के अलॉटी को भी दे। मुख्यमंत्री मंगलवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 124वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस भी प्लॉट को प्राधिकरण द्वारा वापिस लेने की स्थिति बन जाए उसे तत्काल प्रभाव से ई-नीलामी के माध्यम से बेचा जाए। बहुत से लोग प्लॉट अलॉट करवा लेते हैं लेकिन फिर पैसा नहीं भर पाते, ऐसे लोगों के लिए तत्काल प्रभाव से पॉलिसी बनाकर राहत दी जाए। उन्होंने कहा कि जिस अलॉटी ने जो पैसा जमा करवाया है, उस हिसाब से प्राधिकरण ई-नीलामी में हुए मुनाफे का प्रतिशत भी तय करे, ताकि अलॉटी द्वारा भरी गई राशि में से उसे कुछ राशि प्राप्त हो सके। बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष कुल 31 एजेंडे रखे गए, जिन पर उन्होंने निर्देश दिए। 
 

पंचूकला में एमएलए, कर्मचारियों, पत्रकारों और वकीलों के लिए कोआपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी स्कीम बनाने को मिली मंजूरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पंचकूला और चंडीगढ़ में काम करने वाले कर्मचारियों, पत्रकारों, वकीलों, मौजूदा विधायकों, पूर्व विधायकों के लिए कोआपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसासिटी स्कीम बनाने के लिए मंजूरी दी। बैठक के दौरान प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक ने इससे संबंधित एजेंडा पेश किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने इससे संबंधित ग्रुप हाउसिंग स्कीम बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण इससे जुड़े नियम बनाए। 

अपनी कार्यप्रणाली का भी आडिट करे एचएसवीपी
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि एचएसवीपी अपनी कार्यप्रणाली का भी आडिट करे। इससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। बैठक के दौरान फरीदाबाद में इस्कॉन फूड रिलीफ फाउंडेशन द्वारा सेक्टर-7 के कम्यूनिटी सेंटर में मिड-डे मील बनाने के लिए चलाए जा रहे सेंटर की लीज को बढ़ाया। 

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, श्री आनंद मोहन शरण, प्रधान सचिव श्री अरूण गुप्ता, महानिदेशक श्री टीएल सत्यप्रकाश, एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक श्री अजीत बालाजी जोशी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।