सीएम फ़्लाइंग की टीम ने पंचकूला के शयामटू गांव में मारी रेड।

सीएम फ़्लाइंग की टीम ने पंचकूला के शयामटू गांव में मारी रेड।
दो आरोपीयो से अलग अलग एक किलो 980 ग्राम पुकी बरामद की। दोनों की मिलाकर 3 किलो 900 ग्राम के लगभग है। और 32 हजार कैश भी बरामद किए।
दोनों आरोपियों का नाम में से एक का नाम भाग सिंह जो कि चंडीमंदिर के गांव रातेवाली रहता है। और दूसरा हरजीत सिंह जो कि गांव गोरखनाथ तहसील पिंजौर में रहता है।
सब इंस्पेक्टर सुरिंदर सिंह ने बताया कि आज सुबह हमको मुखबरी आयी कि एक आल्टो नंबर HR 49 C 1876 जो कि करीब 6 बजे काफी मात्रा में बुकी लेकर जायेगे जो कि सप्लाय का काम करते है। तभी हमने गांव शामटू के पास नाका लगाकर आल्टो कार को रोका। जिसमें करीब अलग अलग एक किलो 900 ग्राम अलग अलग बोरो में बरामद किए। और हरजीत की जेब से कुल 32 हजार भी बरामद किए गए।
सब इंसपेक्टर सुरिंदर सिंह के साथ, सब इंसपेक्टर जितन्द्र, सब इंस्पेक्टर सुशील पाल, सब इंस्पेक्टर राजेश, एस आई रविंदर, हेड कॉन्स्टेबल संजय, वरिंदर और गुरमीत सिंह रहे। सब इंसपेक्टर सुरिंदर सिंह ने बताया कि जब हमने गाड़ी को रोका तो दोनों में से हरजीत नामक आरोपी खेतो की तरफ भाग गया था। और हमारी टीम ने खेतों के अंदर जाकर आरोपी हरजीत को गिरफ्तार किया।
सब इंसपेक्टर सुरिंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी काफी समय से बरवाला वाली तरफ ये बुकी सप्लाय करने का काम करते थे। कल पंचकूला कोर्ट में पेश करके रिमांड लिया जाएगा। जिस से रिमांड के दौरान ये पता लगाया जाएगा कि ये कहा से भूकी लेके आते थे। और कहा कहा सप्लाय का काम करते थे।