सफाई कर्मियों ने पीटा इंजीनियरिंग विभाग का एसडीओ, आउटसोर्सिंग पर नियुक्त करने वाला ठेकेदार प्रशासन ने बदला था, पुराने कर्मियों को ये ठेकेदार हटाने लगा था
- By Vinod --
- Wednesday, 24 Jul, 2024

Cleaning workers beat up the SDO of the engineering department
Cleaning workers beat up the SDO of the engineering department- चंडीगढ़I बुधवार को चंडीगढ़ के पुराने सचिवालय के पीछे स्थित पार्किंग में खूब हंगामा हुआ। इंजीनियरिंग विभाग का ठेकेदार बदले जाने और पुराने सफाई कर्मियों की जगह आउटसोर्सिंग पर नई नियुक्तियां करने को लेकर ये मुलाजिम यहां प्रदर्शन करने पहुंचे थे। प्रदर्शन के दौरान उच्चाधिकारियों ने एसडीओ को दस अन्य मुलाजिमों के साथ मौके पर भेजा। यहां पहुंचते ही किसी बात को लेकर एसडीओ से प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई। इसके बाद तो एसडीओ को प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने जमकर कूटा।
एसडीओ व उसके साथ आए मुलाजिमों ने वहां से भागकर जान बचाई। मौके पर पुलिस बुलाई गई जिसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के कई मुलाजिम इतना डर गये कि सचिवालय खाली कर एडवाइजर के दफतर में नये सचिवालय पहुंच गये। इसमें एसडीओ व साथ गये दस मुलाजिम भी शामिल थे। बाद में मौके पर 112 नंबर पर डायल कर पुलिस बुलाई गई। पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग के उन मुलाजिमों को मौके पर बुलाया जिनकी पिटाई हुई थी लेकिन डर के मारे कोई वहां नहीं गया। एडवाइजर ऑफिस पहुंच कर अपने उच्चाधिकारियों को पूरी घटना बताई। प्रशासन ने घटना पर सख्त रवैया अपनाया है।
यहां बता दें कि 30 जून को कई सफाईकर्मियों को इंजीनियरिंग विभाग ने हटा दिया था। इसके बाद 15 जुलाई को पुराने ठेकेदार की जगह नये ठेकेदार ने ले ली जो आउटसोर्सिंग पर नये सिरे से नियुक्तियां करने लगा। बताया जाता है कि यह आउटसोर्सिंग ठेकेदार ब्लैकलिस्ट था जिस पर पहले भी पैसे लेकर नियुक्तियों के आरोप लग चुके हैं। इसने 28 नये सफाईकर्मी नियुक्त किये थे जिसके बाद सफाई कर्मचारी इंजीनियरिंग विभाग के खिलाफ प्रदर्शन को उतर आए। अन्य कई यूनियनें भी उनके समर्थन में आ गई।
रंजीत मिश्रा, प्रेसिडेंट फोर्थ क्लास कर्मचारी यूनियन
मैं कर्मचारी यूनियन का प्रधान हूं। मैं सेक्टर-9 धरना- प्रदर्शन के लिए गया था लेकिन जिस समय महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की हुई मैं वहां पर मौजूद नहीं था। एसडीओ ने महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हुए धक्का-मुक्की की। महिलाओं ने बचाव में कार्रवाई की थी। एसडीओ मौके पर करीब 10 लोगों के साथ पहुंचा था। मौके पर पुलिस आई जिसके बाद हम सेक्टर-3 थाने गए थे लेकिन इंजीनियरिंग विभाग से कोई वहां पर नहीं आया।
चेयरमैन, आल कांटैक्चुअल कर्मचारी संघ भारत चंडीगढ़
-प्रशासन का कर्मचारियों के लिए बेहद ढीला रवैया है। अधिकारी खुद शोषण करने वाले ठेकेदारों को बढ़ावा देते है और बार-बार उन्हें टेंडर अलाट करते है। कर्मचारियों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। प्रशासन से सभी कर्मचारी यूनियनें मांग कर रही है कि ई-पोर्टल की प्रक्रिया को बंद कर एक निश्चित प्रक्रिया से कर्मचारियों को नियुक्ति दें।