Class 10 results announced by the Punjab School Education Board

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं के नतीजों का ऐलान : पहले तीन स्थान पर रहीं लड़कियाँ

Class 10 results announced by the Punjab School Education Board

Class 10 results announced by the Punjab School Education Board

Class 10 results announced by the Punjab School Education Board- पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज दसवीं कक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया गया। ऐलाने गए नतीजों के अनुसार पहले तीन स्थान लड़कियों ने हासिल किये हैं।  

फरीदकोट जिले के संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल कोट सुखिया की छात्रा गगनदीप कौर बेटी गुरसेवक सिंह ने 650 में से 650 अंक हासिल करके पहला स्थान हासिल किया है, जबकि संत मोहन दास मैमोरियल सीनियर सेकंडरी स्कूल कोट सुखिया की छात्रा नवजोत बेटी विजय कुमार ने 650 में से 648 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है। इसी तरह सरकारी हाई स्कूल मंडाली जि़ला मानसा की हरमनदीप कौर बेटी सुखविन्दर सिंह ने 650 में से 646 अंक हासिल करके राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है।  

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस बार 2,90,796 विद्यार्थी पेपरों में बैठे थे, जिनमें से 2,81,905 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि 653 विद्यार्थी फेल हुए हैं। इसके अलावा 6,171 विद्यार्थियों की कम्पार्टमैंट आई है और 103 विद्यार्थियों का नतीजा रोका गया है।  

इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि लड़कियों की पास फीसद 98.46 प्रतिशत रही और लडक़ों की पास फीसद 96.73 रही है। शहरी क्षेत्रों में पास फीसद 96.77, ग्रामीण क्षेत्रों में 97.94 और सरकारी स्कूलों में 97.76 फीसद और ग़ैर-सरकारी स्कूलों की पास प्रतिशत 97.00 फीसद रही है।  

पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को बढिय़ा नतीजों के लिए बधाई दी है।