Fit India Freedom Run: सीआईएसएफ ने चंडीगढ़ में किया ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन‘ का आयोजन

Fit India Freedom Run: सीआईएसएफ ने चंडीगढ़ में किया ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन‘ का आयोजन

Fit India Freedom Run

Fit India Freedom Run

चंडीगढ़ , 5 नवम्बर। Fit India Freedom Run: हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी(CID) आलोक मित्तल ने कहा कि गत 20 वर्षों से सीआईएसएफ(CISF) अपना कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है, जोकि देश के अहम संस्थानों की ही सुरक्षा नही कर रहा बल्कि विदेशों में भी भारतीय दूतावासों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है।  

मित्तल शनिवार को पंजाब और हरियाणा सिविल सचिवालय की सीआईएसएफ यूनिट तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव‘ के तहत ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन‘ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उनके साथ एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने  ‘गेस्ट ऑफ ऑनर‘ के रूप में इस कार्यक्रम में शिरकत की। 

यह पढ़ें: Ekadashi Kartik Month Ends: गौड़ीय मठ में एकादशी कार्तिक मास का समापन, देखें किस प्रकार बनाया

हथियारों के संचालन के प्रदर्शन पर शुभकामनाएं

इस अवसर पर सी आई एस एफ के जवानों द्वारा किए गए हथियारों के संचालन के प्रदर्शन पर शुभकामनाएं देते हुए मित्तल ने कहा हथियार हर मुश्किल समय में हमारा साथ देता है इसलिए उसे अपने शरीर के हिस्से की भांति प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान आयोजकों ने उनका बोनजाई का पौधा देकर स्वागत किया।

फिट इंडिया फ्रीडम रन का संदेश

यह पढ़ें: श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कर अपने जीवन में आत्मसात करें: महंत त्रिलोक राज गोस्वामी जी

सीआईएसएफ यूनिट ने फिट इंडिया फ्रीडम रन का संदेश देते हुए आज सुबह सुखना लेक चंडीगढ़ से केन्द्रीय सदन तक करीब 5 किलोमीटर तक की दौड़ में भाग लिया। इसमें बीएसएफ, हरियाणा पुलिस, पंजाब पुलिस, आइटीबीपी, सीआरपीएफ तथा एयरपोर्ट पर तैनात करीब 200 जवानों ने भाग लिया। दौड़ में सीआईएसफ के लोमेश कुमार प्रथम, बीएसएफ के मोहम्मद लतीफ द्वितीय, सीआईएसफ के अखिलेश यादव तीसरे स्थान पर रहे। 
इनके अलावा चंडीगढ़ पुलिस की सिपाही कविता, सीआरपीएफ के महेश यादव तथा मुख्य सिपाही आईटीबीपी के सहूद खान तथा सीआईएसएफ के 52 वर्षीय जरनैल सिंह को प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया गया।

सचिवालय के वरिष्ठ कमांडेंट वाई पी सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के स्वामित्व और प्रबंधन वाले औद्योगिक उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए संसद में कानून के बाद केंद्रीय औद्योगिक बल की स्थापना की गई थी। प्रारंभ में, फोर्स ने अपने कार्य की शुरुआत 3000 बल सदस्यों के साथ हुई, जो अब तक 1.63 लाख से अधिक के आंकड़े को पार कर गया है।