सऊदी अरब में शहबाज के खिलाफ लगे थे चोर-चोर के नारे, अब पाकिस्‍तान में इमरान और उनके सहयोगियों पर हुई एफआइआर

सऊदी अरब में शहबाज के खिलाफ लगे थे चोर-चोर के नारे, अब पाकिस्‍तान में इमरान और उनके सहयोगियों पर हुई एफआइआर

सऊदी अरब में शहबाज के खिलाफ लगे थे चोर-चोर के नारे

सऊदी अरब में शहबाज के खिलाफ लगे थे चोर-चोर के नारे, अब पाकिस्‍तान में इमरान और उनके सहयोगियों पर हुई

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) में मस्जिद-ए-नवाबी पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shehbaz Sharif) और उनके शिष्टमंडल के खिलाफ नारेबाजी करने के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और 150 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में इमरान (Imran Khan) के मंत्रिमंडल का हिस्सा रह चुके कुछ सदस्य भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर प्रसारित कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि शरीफ और उनका शिष्टमंडल पिछले बृहस्पतिवार को जैसे ही मदीना में पैगंबर की मस्जिद पर पहुंचा, वैसे ही कुछ जायरीन चोर और गद्दार कहकर उसके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इन जायरीनों को इमरान का समर्थक माना जा रहा है.

पाकिस्तानी जायरीनों ने शिष्टमंडल के सदस्यों के खिलाफ अपशब्दों का भी प्रयोग किया. मदीना पुलिस ने दावा किया है कि इस संबंध में पांच पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने शनिवार रात इमरान और 150 अन्य लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में पूर्व मंत्री फवाद चौधरी और शेख रशीद, इमरान के पूर्व सलाहकार शाहबाज गुल, नेशनल असेंबली के पूर्व उपाध्यक्ष कासिम सूरी व लंदन में इमरान के करीबी सहयोगी अनिल मुसर्रत और साहिबजादा जहांगीर भी नामजद हैं.

किन आरोपों के तहत दर्ज की गई शिकायत?

अधिकारियों के अनुसार, लाहौर से लगभग 180 किलोमीटर दूर फैसलाबाद के एक पुलिस थाने में स्थानीय निवासी नईम भाटी की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी मदीना में पैगंबर की मस्जिद को नापाक करने, वहां हंगामा करने और मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में दर्ज की गई है. इस बीच, इमरान ने शनिवार को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में उन जायरीनों से किनारा कर लिया, जिन्होंने शरीफ के खिलाफ नारेबाजी की थी. उन्होंने कहा कि वह ‘किसी से पवित्र स्थान पर नारेबाजी करने के लिए कहने के बारे में सोच भी नहीं सकते.’ इस घटना की व्यापक स्तर पर निंदा की जा रही है.

अप्रवासी पाकिस्तानी खुलकर सामने आए- इमरान

एआरवाई न्यूज को दिए साक्षात्कार में खान ने कहा कि ऐसा पहली बार है, जब उनकी सरकार को अपदस्थ करने का विरोध जताने के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप में रहने वाले अप्रवासी पाकिस्तानी खुलकर सामने आ गए हैं. इस साक्षात्कार का प्रसारण ईद पर किया जाएगा. सामने आए साक्षात्कार के एक हिस्से में इमरान खान ने कहा, ‘यह आम जनता की प्रतिक्रिया है. हम उन्हें बाहर (विरोध के वास्ते) आने के लिए नहीं कह रहे.’ उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ था, उसे लेकर उनमें रोष है, जिसे जाहिर करने के लिए वे सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शरीफ एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सऊदी अरब की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. प्रतिनिधिमंडल में बिलावल भुट्टो-जरदारी भी शामिल हैं. पद संभालने के बाद शरीफ की यह पहली विदेश यात्रा है.