मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अचानक सिविल अस्पताल पहुंच कर जांची व्यवस्थाएं
BREAKING
उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अचानक सिविल अस्पताल पहुंच कर जांची व्यवस्थाएं

Chief Minister Naib Saini suddenly reached the civil hospital

Chief Minister Naib Saini suddenly reached the civil hospital

बोले मरीजों की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Chief Minister Naib Saini suddenly reached the civil hospital: 
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया है। सोमवार रात को मुख्यमंत्री ने अस्पताल में कई वार्डों का निरीक्षण किया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि मरीजों को मिलने वाली दवाओं, लैब के अलावा मरीजों के लिए अस्पताल में जन सुविधाओं के रखरखाव के संबंध मे तत्परता लाई जाए। हालांकि मुख्यमंत्री ने अस्पताल की सीएमओ डा मुक्ता कुमार से कहा कि जब वह अस्पताल में आए तो उन्हें वहां का हाल ठीक नहीं लगा है इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों की बेहतरी के हर संभव प्रयास किए जाएं।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने जिस दिन से अपना पदभार संभाला है वह एक्शन मोड में दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य के तमाम कार्यालयों में अधिकारियों को 2 घंटे बैठकर जन समस्याओं को दूर करने के निर्देश भी दिए हैं। मौके पर डीसी, एडीसी, सीएमओ, पीएमओ के अलावा अन्य डॉक्टर  मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अस्पताल में पहुंचते ही हड़कंप मचा रहा। इमरजेंसी वार्ड, गायनी वार्ड, लैब टेस्टिंग के साथ साथ उन्होंने जन सुविधाओं का भी अधिकारियों से जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान अस्पताल में मरीजों का हाल जाना और उनसे बात भी की। मरीजों का सैनी को कहना था कि उन्हें सेवाएं तो मिल रही हैं लेकिन कहीं ना कहीं कमी भी देखी जा रही है।