मुख्यमंत्री ने HSVP की नई पॉलिसी एवं प्राइवेट प्रॉपर्टी सेल परचेस पोर्टल पर समाधान का दिया भरोसा

मुख्यमंत्री ने HSVP की नई पॉलिसी एवं प्राइवेट प्रॉपर्टी सेल परचेस पोर्टल पर समाधान का दिया भरोसा

Chief Minister assured solution on HSVP's new Policy

Chief Minister assured solution on HSVP's new Policy

 प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान दिया आश्वासन

पंचकूला। Chief Minister assured solution on HSVP's new Policy: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा निजी प्रॉपर्टी खरीद -  बिक्री को लेकर हाल ही में जारी नीति पर उत्पन्न असमंजस को लेकर रविवार को प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष श्री वरिंदर गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी दीपक गर्ग और हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट फेडरेशन के अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल ने   मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 5 सितंबर को जारी यह नीति स्पष्ट दिशा-निर्देशों के अभाव में न केवल प्रॉपर्टी कारोबारियों बल्कि आम नागरिकों के लिए भी असमंजस की स्थिति उत्पन्न कर रही है जिसके कारण प्रदेश के अलग अलग शहरों में प्रॉपर्टी डीलर्स द्वारा अपने क्षेत्र के विधायक एवं प्रेस के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराई जा रही है।

मुख्यमंत्री श्री सैनी ने प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और तुरंत संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक बुलाकर नीति से उत्पन्न असमंजस पर चर्चा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार व्यवसायिक समुदाय और आमजन के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसी भी वर्ग को नुकसान पहुंचाना नहीं, बल्कि विकास को पारदर्शी व लाभकारी बनाना है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सभी बिंदुओं पर  चर्चा की जाएगी और आवश्यक संशोधन करने में सरकार पीछे नहीं हटेगी।
प्रतिनिधि मंडल  ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के सकारात्मक रुख और संवेदनशील नेतृत्व से प्रॉपर्टी कारोबारियों में नई उम्मीद जगी है। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार की तत्परता से जल्द ही इस नीति में आवश्यक सुधार होंगे।