छठ पूजा, चीफ इंजीनियर सी बी ओझा ने सेक्टर 42 न्यू लेक का किया दौरा

छठ पूजा, चीफ इंजीनियर सी बी ओझा ने सेक्टर 42 न्यू लेक का किया दौरा

Chief Engineer CB Ojha visits

Chief Engineer CB Ojha visits

चंडीगढ़:- Chief Engineer CB Ojha visits: पूर्वांचल निवासियों की आस्था का महापर्व छठ पूजा के 30 अक्तूबर को आयोजन को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ इंजीनियर सी बी ओझा ने सेक्टर 42 की न्यू लेक पर विजिट किया। पार्षद जसबीर सिंह बंटी, गुरबक्श रावत और हरदीप सिंह और पूर्व पार्षद अनिल दुबे और सुनील गुप्ता के आह्वान पर चीफ इंजीनियर ने यह विजिट किया था। इन सभी की मांग थी कि आगामी दिनों में पूर्वांचल निवासियों के त्योहार को देखते हुए सेक्टर 42 लेक की साफ सफाई और रखरखाव को लेकर जल्द विजिट किया जाए। इस अवसर पर  एस ई  जिगना के सांघडिया ,एस ई राजेश बंसल ,एक्स ई एन साहिल शर्मा, एक्स ई एन नवराज सिंह , एसडीओ मनिंदर  , जे ई ,हेल्थ डिपार्टमेंट  और आर डबल्यू ए सेक्टर 42 के  शशि कुमार , आर के कपूर मुनीश कुमार भी मौजूद थे।
वहीं इस मौके पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने चीफ इंजीनियर सी बी ओझा से कॉलेज के छात्रों और झील के पास सुबह शाम सैर करने आने वालों के लिए झील पर ओपन एरिया जिम और शांति पथ पर  वॉकिंग ट्रैक के सौंदर्यीकरण की मांग की। खेल परिसर की बाहरी दीवारों की मरम्मत और बन क्षेत्र में टो वाल और ग्रिल से ढके ता की बन क्षेत्र की तरफ से घरों के तरफ साप ना आए और वन क्षेत्र की सफाई की तरफ भी ध्यान दिया जाए। 

चीफ इंजीनियर सी बी ओझा ने सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाए जाने का  एरिया पार्षदों को आश्वासन दिया।