चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, जीता सीजन का पहला मैच

चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया, जीता सीजन का पहला मैच

IPL 2024 CSK vs RCB Match Highlights

IPL 2024 CSK vs RCB Match Highlights

IPL 2024 CSK vs RCB Match Highlights: नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) के खिलाफ पहला मैच जीतकर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शानदार शुरुआत की. सीएसके के घरेलू मैदान चेपॉक में खेले गए मुकाबले में मेजबानों ने आरबीसी के दिए 174 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल किया.

चेन्नई के लिए कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने सर्वाधिक 37 (15) रनों की पारी खेली. जबकि सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 19 गेंदो पर 27 रन बनाए. इसके अलावा शिवम दुबे ने 34 और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 25 रन की नाबाद पारी खेलकर चेन्नई को जीत दिलाई.

हालांकि जीत की नींव बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने रखी. चेन्नई की ओर से पहला मैच खेल रहे मुस्तफिजुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाये.

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरे आरसीबी को कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (23 गेंद पर 35 रन) और विराट कोहली (20 गेंद पर 21 रन) ने तेज शुरुआत दी. दोनों ने 4.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. रहमान ने अपने पहले और मैच के पांचवें ओवर में डु प्लेसिस को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया. इसी ओवर की अंतिम गेंद पर रजत पाटीदार बिना कोई खाता खोले विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे.

अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर आउट कर दिया. मैच के 11वें और अपने दूसरे ओवर में रहमान ने एक बार फिर आरसीबी को दो झटके दिये. कोहली रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट हुए जबकि कैमरन ग्रीन (18) बोल्ड हो गये.

जिसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 25 गेंद पर 48 रन और दिनेश कार्तिक ने 26 गेंद पर नाबाद 38 रन की धुआंधार पारी खेलकर एक समय संकट में दिख रही आरसीबी का स्कोर 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन पर पहुंचाया.

रावत 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल चुराने की कोशिश में रनआउट हो गये. टीम ने 11.4 ओवर में 78 रन पर टॉप पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था. इसके बाद दोनों ने 50 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की. रावत ने तीन छक्के और चार चौके लगाये. कार्तिक ने भी दो छक्के और तीन चौके जड़े.)

यह पढ़ें:

IPL-2024: आरसीबी ने चेन्नई को दिया 174 रन का लक्ष्य

धोनी ने छोड़ी कप्तानी तो रोहित शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ हिटमैन का पोस्ट

धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ी; ऋतुराज गायकवाड़ होंगे CSK के नए कप्तान, IPL-2024 से एक दिन पहले बड़ा बदलाव