रोहतक के डिस्पोजल रूम में केमिकल धमाका, बिहार और यूपी के दो मजदूरों की मौत
BREAKING
शैक्षिक उत्कृष्टता समारोहः संत निरंकारी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा गौरवशाली उपलब्धियों का भव्य उत्सव आयोजित  CM नायब सैनी की डॉक्टरों से अपील; कहा- जनता को दिक्कत हो रही, डॉक्टर अपनी हड़ताल वापस लें, 4 में से 3 मांगे सरकार ने मानी हाईवे पर चलती कार के ऊपर गिरा प्लेन; क्रैश लैंडिंग का वीडियो दुनियाभर में वायरल, देखिए फ्लोरिडा में कैसे हुआ भयावह हादसा चंडीगढ़ में भीषण सड़क हादसा; 2 दोस्तों की बाइक रोड पर खड़ी गाड़ी से टकराई, 1 की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर, घर जा रहे थे दोनों ठंड की ठिठुरन में ज़रूरतमंदों को राहत; निधि स्ट्रेंथ हेल्थ एंड एजुकेशन फ़ाउंडेशन ने विंटर किट बांटे, हज़ार से अधिक लोगों तक पहुंचाई मदद

रोहतक के डिस्पोजल रूम में केमिकल धमाका, बिहार और यूपी के दो मजदूरों की मौत

Chemical Box Blast

Chemical Box Blast

रोहतक : Chemical Box Blast: रोहतक पीरबोधी स्थित जन स्वास्थ्य विभाग के डिस्पोजल रूम में रखे केमिकल में देर रात ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। ठेकेदार ने 400 लीटर केमिकल मंगवाया था। घटना रात लगभग 1:00 बजे के करीब हुई। फिलहाल प्रशासन घटना के कारणों की जांच करने में जुटा हुआ है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ठेकेदार ने पाइपलाइन की मरम्मत के लिए 400 लीटर केमिकल मंगवाया हुआ था। जो पीरबोधी डिस्पोजल के एक कमरे में रखा हुआ था। डिस्पोजल पर कार्यरत बिहार के रहने वाले प्रेमनाथ और यूपी के रहने वाले धर्मबीर रात को सोने के लिए इस कमरे में गए थे। जहां पर यह केमिकल रखा हुआ था। रात लगभग 1:00 बजे अचानक कमरे में ब्लास्ट हो गया जिसके चलते प्रेमनाथ व धर्मवीर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भिजवा दिया गया है। 

वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार ने इनके रहने की व्यवस्था नहीं की थी। इस वजह से उन्हें केमिकल वाले रूम में सोना पड़ा। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है और उत्तर प्रदेश के रहने वाले धर्मवीर के तो तीन बच्चे हैं, अब वह उनके परिवार को कैसे पाला पाएंगे।